डकैत का एनकाउंटर (सौजन्य-सोशल मीडिया, कंसेप्ट फोटो)
छत्रपति संभाजीनगर: राज्यभर में बहु चर्चित हुए एमआईडीसी वालुज डकैती मामले में पालकमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस ने डकैती के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मुख्य आरोपी का सोमवार की रात एनकाउंटर किया है। इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मचारी भी घायल हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 16.46 लाख रुपये के जेवरात जब्त किए हैं।
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों ने डकैती के दौरान लूटे गए सोने और चांदी को राज्य के बाहर बेच दिया है और उसे जब्त करने की योजना बनाई गई है। उधर, इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग खोतकर के परिवार वालों ने करते हुए उसकी बहन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सुपारी लेकर मेरे भाई की जान ली है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सैयद अज़हरुद्दीन सैयद कबीरुद्दीन (37, निवासी ओम साईनगर, रंजनगांव), सोहेल जलील शेख (22, दमगानपुर, कर्बला बेस, अंबाजोगाई जिला, बीड), सुरेश उर्फ सूर्यकांत रामकिशन गंगने (44, निवासी कुत्तर विहिर गली, अंबाजोगाई जिला, बीड), योगेश सुभाष हजबे (31, निवासी गंगोत्री पार्क, वडगांव कोल्हाटी) और महेंद्र माधवराव बिडवे (38, निवासी शाजापुर) शामिल है।
वहीं, इस घटना का मुख्य आरोपी का नाम जो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, उसकी पहचान अमोल बाबूराव खोतकर के रुप में की गई है। बजाजनगर में स्वामी समर्थ मंदिर के पास प्लॉट नंबर आर.एल. 93 नंबर में रहने वाले उद्योगपति संतोष लड्ढा के बंगले पर लुटेरों ने हथियार के बल पर 15 मई की रात डकैती डाली थी। लुटेरों ने बंदूक की नोक पर करीब 5.5 किलो सोना और 32 किलो चांदी लूटी थी। इस संबंध में एमआईडीसी वालुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखकर शहर के सीपी डॉ. प्रवीण वार ने मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी थी।
10 दिनों की गहन जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस अपराध का मुख्य आरोपी अमोल खोतकर फरार था। जब उसकी जांच चल रही थी, तो प्राप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने सोमवार की रात वालूज परिसर में जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो, उसने पुलिस कर्मचारी पर कार चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। ऐसे में पुलिस ने अपनी जान बचाने के लिए उस पर गोली चलाई। इस मुठभेड़ में घायल हुए अमोल खोतकर की इलाज के लिए अस्पताल लाते समय मौत हो गई। इस मुठभेड़ के बाद खोतकर परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।
भंवर में फंसे मंत्री संजय शिरसाट, बेटे सिद्धांत पर लगा दहेज उत्पीड़न का आरोप
उधर, पुलिस द्वारा मुठभेड़ में संदिग्ध डकैत की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद उसकी बहन इस मुठभेड़ पर शक जताते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। अमोल खोतकर की बहन ने आरोप लगाया है कि सुपारी लेकर मेरे भाई की हत्या की गई है।