प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
India Nepal Medical Collaboration: छत्रपति संभाजीनगर प्लास्टिक, कॉस्मेटिक, बर्न्स और हैंड सर्जरी के लिए प्रसिद्ध बेंबडे अस्पताल में हाल ही में नेपाल-भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय बर्न्स प्रशिक्षण सहयोग का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक बर्न्सर्स उपचार तकनीकों के माध्यम से ज्ञान का आदान-प्रदान कर मरीजों की जान बचाना रहा।
नेपाल के किर्तिपुर अस्पताल बर्स सेंटर से आए विशिष्ट चिकित्सा दल में प्लास्टिक सर्जन डॉ.सुषांत राय, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेश तथा बर्न्स नर्सिंग प्रमुख इंदिरा और ग्लोरिया शामिल थे। बेंबडे अस्पताल में इस दल का औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें उन्नत बर्न्स केयर का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
डॉ. रमाकांत बेंबडे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणार्थियों को अत्याधुनिक बर्न्स उपचार पद्धतियों का प्रत्यक्ष अनुभव दिया गया। विशेष रूप से 60 प्रतिशत से अधिक शरीर के हिस्से में जले गंभीर मरीजों के उपचार पर जोर दिया गया, जिसे दुनिया भर के बर्न्स यूनिट्स के लिए एक बड़ी चुनौती माना जाता है।
प्रशिक्षण के दौरान बड़े स्तर पर जले मरीजों में जीवन रक्षा की बेहतर संभावनाएं, गहरी और विद्युत जलन में नेगेटिव प्रेशर वाउंड थैरेपी और बैंक थैरेपी का प्रथम व्यावहारिक अनुभव, बर्न्स उपचार में संरचित पोषण व्यवस्था और प्रारंभिक फिजियोथैरेपी के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके साथ ही बड़े घावों में मीके माइक्रोग्राफ्टिंग तकनीक से स्किन ग्राफ्ट की सफलता बढ़ाने तथा विटिलिगो और जलन के बाद होने वाले श्वेत दागों के उपचार के लिए मेलानोसाइट प्रत्यारोपण की उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता में बैंबडे अस्पताल की बहुविषयक टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में शल्य चिकित्सक डॉ. काजी, आहार विशेषज्ञ रेनुका राजे तथा नर्सिंग स्टाफ निलेश, निवृत्ति, शंकर, मीना और वनीता ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
बेबड़े अस्पताल वर्ष 1999 से बन्र्स शिक्षा, प्रशिक्षण और नवाचार के क्षेत्र में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहा है। पिछले 27 वर्षों से यहां देश और विदेश से प्लास्टिक सर्जन और बर्स विशेषज्ञ प्रशिक्षण के लिए आते रहे है।
यह भी पढ़ें:-संभाजीनगर स्टेशन के विकास को हरी झंडी, मराठवाड़ा को बड़ी सौगात; लातूर को मिलेगा फायदा
देश के सबसे व्यस्त निजी बस अस्पतालों में शामिल बेबडे अस्पताल को अत्यंत गंभीर और जटिल बन्र्न्स मामलों में भी विश्वस्तरीय उपचार परिणाम देने का गौरव प्राप्त है।
अस्पताल प्रबंधन ने विश्वास जताया कि इस ज्ञान-विनिमय से नेपाल में बर्न्स उपचार सेवाएं और अधिक सशक्त होंगी तथा गंभीर रूप से जले मरीजों के जीवनमान और जीवन रक्षा की दर में उल्लेखनीय सुधार होगा।