सोनम वांगचुक (फोटो- सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: वरिष्ठ गांधीवादी और पर्यावरणविद् डॉ सोनम वांगचुक को तत्काल और बिना शर्त रिहा किया जाए, इस मांग को लेकर संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान की ओर से सोमवार को विभागीय आयुक्तालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
डॉ सोनम वांगचुक कई वर्षों से लद्दाख क्षेत्र को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने, युवाओं के लिए रोजगार के सभी अवसर उपलब्ध कराने आदि मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष कर रही हैं। इस मांग को लेकर राज्य के युवा बड़ी संख्या में उनके साथ हैं। क्या सरकार से लद्दाख क्षेत्र के विकास के लिए किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग करना कोई अपराध है?
ये भी पढ़ें :- MNS ने चेतावनी दी: No Parking कार्रवाई बिना संकेतों के नहीं हो, नहीं तो आंदोलन
यह सवाल हर जगह पूछा जा रहा है। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का सामना हिंसा में तब्दील हुआ। इस हिसह की जांच करने की मांग डॉ सोनम ने की थी। उन पर हिंसा का आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल में बंद किया गया, इसके खिलाफ विभागीय आयुक्त कार्यालय पर एक प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुभाष लोमटे, वरिष्ठ अर्थशास्त्री प्रो एच एम देसरडा, रमेश खंडागले प्रो सुभाष महेर, प्रो गीता कोल्हटकर, अनंत भवरे, कॉमरेड मधुकर खिल्लारे, शेख खुर्रम, प्रो श्रीराम जाधव, देवीदास कीर्ति शाही, भाऊसाहेब पठाडे, प्रो मछिन्द्र गोर्ड, इंद कुमार जेवरीकर अन्ना खंदारे, सुलभा खंदारे, प्रो प्रकाश शिरसाट, डॉ जनार्दन विपले, छगन गवली, प्रवीण सरकटे, सर्जेराव जाधव, प्रो प्रकाश दाने, पो, भरत शिरसाट, ज्ञानेश्वर सोनुने, मनीषा बल्लाल, विकास गायकवाड, अरुण माटे, भीमराव गाडेकर आदि उपस्थित थे।