प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर के एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को जालसाजों ने अपना निशाना बनाया और कथित तौर पर 78.6 लाख रुपये ठग लिये। इनमें से एक ठग ने स्वयं को महाराष्ट्र का एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताया। शिकायतकर्ता एकनाथ जोशी (77) ने पुलिस को बताया कि उनके पास 2 जुलाई को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को एक पुलिसकर्मी बताया और दावा किया कि एक आतंकवादी संगठन ने उनकी पत्नी के खाते में 20 लाख रुपये भेजे हैं।
पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक कॉल करने वाले ने पहले जोशी को कथित तौर पर गिरफ़्तार करने और उनकी संपत्ति ज़ब्त करने की धमकी दी। फिर उसने जोशी से कहा कि उसका सीनियर एक शीर्ष आईपीएस अधिकारी है, जो उसे बचा सकता है।
अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि तथाकथित ‘वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी’ ने जोशी से बात की और उन्हें इसलिए मदद करने का वादा किया, क्योंकि वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 4 जुलाई को जोशी को फोन किया और उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे भेजने को कहा।
यह भी पढ़ें: स्टंट पड़ा भारी, 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार, देखिए खौफनाक Video
मिली जानकारी के अनुसार एकनाथ जोशी ने अपने और अपनी पत्नी के खातों से 78.6 लाख रुपये कॉल करने वालों को भेज दिए। अधिकारी के अनुसार आरोपी ने जोशी से यह भी कहा कि उनकी जांच के बाद उन्हें उनके पैसे वापस मिल जाएंगे।
अधिकारी ने बताया कि बाद में जोशी दंपति ने अपनी आपबीती अपने रिश्तेदारों को बतायी, जिन्होंने उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा। अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात क्रांति चौक पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले रागगढ़ में एक पोषण विशेषज्ञ और उसके पति ने एक व्यक्ति से अपनी कंपनी की ‘फ्रेंचाइजी’ देने के नाम पर 14.76 लाख रुपये ठग लिए थे। नवी मुंबई पुलिस ने बताया कि उल्वे क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जुलाई 2023 से जुलाई 2025 के बीच आरोपी दंपति ने उन्हें ‘फ्रेंचाइजी’ का अवसर दिए जाने का वादा करते हुए अपने ‘वेलनेस’ व्यवसाय में निवेश करने के लिए राजी किया था।