डॉ भागवत कराड़ (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: सांसद डॉ भागवत कराड ने कहा कि, आर्थिक रूप से सशक्त भारत के निर्माण में महिला स्वयं सहायता समूहों का कार्य उल्लेखनीय है और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हुई हैं।
महिला स्वयं सहायता समूहों को मुख्यधारा में लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उमेद स्वयं सहायता समूह व ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की ओर से निर्मित गणपति प्रतिमाओं की बिक्री के लिए जिला परिषद ने गणपति महोत्सव 2025 का आयोजन किया है। बिक्री स्टॉल का उद्घाटन बीते दिन जिप मैदान पर सांसद डॉ कराड़ ने किया।
मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता हर्षदा शिरसाट की मौजूदगी में डॉ कराड़ ने कहा कि पिछले वर्ष जिले में स्वयं सहायता समूहों के जरिए गणेश मूर्तियों की बिक्री से 5 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी वासुदेव सोलंक ने आश्वस्त किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचने के लिए जिला व तहसील स्तर पर बाजार शुरू कर महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण प्रदान किया जाएगा। गणेश मूर्तियों की खरीद के बाद उन्हें घर के सामने लगाने एक पौधा भी दिया जाएगा।
इस वर्ष जिप, पंचायत समिति व ग्रापं स्तर पर 237 स्थानों पर गणपति मूर्ति बिक्री स्टॉल लगाए गए हैं। ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोरे व प्रमुख सचिव एकनाथ डवले के पास प्रस्ताव सौंपा गया है, ताकि जिले के लिए उम्मेद मॉल को मंजूरी मिल सके।
ये भी पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिखने का लगा असर, सिडको इलाके में आवारा कुत्ते ने 20 लोगों को काटा
इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक बबन नरवाडे, कचरू घोड़के, पूर्व नगरसेविका शिल्पा वाड़कर, प्रतिभा जगताप, सहायक परियोजना निदेशक उल्हास खलेगांवकर, समूह विकास अधिकारी प्रकाश नाइक, प्रशासन अधिकारी अजय बोधनकर, जिला अभियान प्रबंधक विक्रम सरगर, जिला विपणन प्रबंधक सचिन सोनवणे उपस्थित थे।संचालन सुप्रिया सालुके ने किया व विक्रम सरगर ने आभार माना।