कॉन्सेप्ट इमेज
Waluj News In Hindi: प्रेम प्रकरण में पैदा हुई रंजिश के चलते वालूज क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात 8 अक्टूबर की रात करीब 10:05 बजे वालूज से लांजी पिंपरखेड़ा की ओर जा रही सड़क पर स्थित नई शिवराई के श्मशान भूमि के सामने घटी। मृतक की पहचान प्रथमेश प्रभाकर गायकवाड़ (निवासी नारायण नगर, वालूज) के रूप में हुई है।
वालूज पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक के दो बचपन के मित्रों रीतेश सुनील नरवड़े (21) और प्रदीप बाबासाहेब सुकासे (19) को परभणी से गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी पहले घनिष्ठ मित्र थे, लेकिन नवरात्रि के दौरान एक युवती को लेकर हुए विवाद ने उनकी दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया, घटना की रात प्रथमेश अपने दोनों मित्रों के साथ एक बंद दुकान के सामने बैठा था।
उसी समय आरोपी बाइक पर पहुंचे और भरोसे का फायदा उठाते हुए उस पर चाकू से कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल प्रथमेश को घाटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar MNC में ठेका कर्मियों का हंगामा! तीन महीने से नहीं मिला वेतन, दिवाली पर छाया संकट
वालूज पुलिस तकनीकी मदद से आरोपियों की मोबाइत लोकेशन ट्रेस की और पता लगाया कि वे छत्रपति संभाजीनगर से ट्रेन द्वारा परभणी भाग गए थे। सूचना मिलते ही परभणी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर उन्हें धरदबोचा और वालूज पुलिस के हवाले किया। इस केस को पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, उपायुक्त पंकज अतुलकर और सहायक पुलिस आयुक्त संजय सानप के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर राजेंद्र सहाने व उनकी टीम ने सुलझाया।