पटाखा मार्केट (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: दिवाली के त्यौहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं और शहर में पटाखा बाजार लगने शुरू हो गए हैं। मनपा के अग्निशमन विभाग द्वारा अनुमति मिलने के बाद, शहर के विभिन्न हिस्सों में पटाखा बाजार लगाने का काम तेजी से शुरू हो गया है।
इस साल शहर में कुल छह जगहों पर पटाखा बाजार लगाए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 212 स्टॉल हंगि। इन बाजारों में शिवकाशी से पटाखों की सीधी आपूर्ति शुरू हो गई है। महानगरपालिका द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद, व्यापारियों ने बड़ी मात्रा में पटाखे मंगाए है। इससे बाजारों में दिवाली का माहौल अच्छी तरह से फैल रहा है।
पहले शहर का सबसे बड़ा पटाखा बाजार औरंगपुरा स्थित जिला परिषद मैदान में लगता था। हालांकि, कुछ साल पहले इसी बाजार में आग लगने के बाद, मनपा ने शहर के मध्य भाग में पटाखा बाजार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब से शहर के पास खुले मैदानों में पटाखा बाजार लगाए जा रहे हैं। बता दें कि 9 वर्ष पूर्व शहर के औरंगपुरा के जिला परिषद मैदान में हर साल भरने वाले सबसे बड़े पटाखा मार्केट में बड़े पैमाने पर आग लगी थी।
बता दें कि मनपा के अग्निशमन विभाग ने इस वर्ष निम्नलिखित छह स्थानों पर पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दी है अयोध्या नगरी मैदान – 64 स्टॉल कलाग्राम 50 स्टॉल, टीवी सेंटर मैदान 44 स्टॉल, एमआईटी कॉलेज मैदान 22 स्टॉल, कैमचज स्कूल मैदान 21 स्टॉल, छावनी गुरुद्वारा बाजार मैदान 11 स्टॉल, और वालुज क्षेत्र में दो और स्थानी पर, कुल 33 स्टॉल।
इस आग में 150 पटाखों की दुकानें जलकर खाक हुई थी। इस हादसे में 2 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था। दिन दहाड़े हुई इस घटना से शहर के प्रमुख व्यापार पेठ औरंगपुरा, निराला बाजार में हाहाकार मचा था। हादसे में 20 कारें और 40 बाईक भी जलकर खाक हुई थी। ऐन दीपावली के समय हुई इस घटना से शहर में सखलबली मची थी।
ये भी पढ़ें :- इंदापुर चुनाव 2025: अजित पवार और शरद पवार गुटों के बीच सीधी भिड़ंत, BJP बनी निर्णायक ताकत
मनपा की अनुमति के बाद, व्यापारियों ने पटाखा बाजार में अपने दुकानें लगाना शुरू कर दिया है और शिवकाशी से मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश कर चुके हैं। कुछ स्थानों पर स्टॉल सजाने और रोशनी का काम शुरू हो गया है। पटाखा बाजार शुरू होने के बाद, नागरिकों को एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के पटाखे, सजावट की सामग्री और दिवाली के खिलौने मिल जाएंगे।