छत्रपति संभाजीनगर महापालिका (pic credit; social media)
Chhatrapati Sambhajinagar: पिछले कुछ दिनों से मराठवाडा में बारिश ने कहर बरपाया था। बारिश के चलते संभाग के साथ साथ शहर में भी बड़े पैमाने पर बारिश ने कहर बरपाने से शहर कई इलाकों में नुकसान हुआ है।
इस नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश राज्य सरकार ने मनपा प्रशासन को दिए थे। इस निर्देश पर मनपा प्रशासन ने एक सर्वे कर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में शहर में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद शहर में मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए 409 करोड़ रुपए की जरूरत होने का दावा प्रशासन की ओर से किया गया है।
मनपा सूत्रों ने बताया कि सोमवार को मनपा आयुक्त जी श्रीकांत ने सभी विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शहर परिसर में हुई जोरदार बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया गया। तब मनपा अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट भेजने के दिए निर्देश पर प्रशासन द्वारा पहले एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें 65 करोड़ रुपए का नुकसान दिखाया गया था। उसके बाद बारिश के चलते शहर के जिन इलाकों में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। उसकी सुधारित रिपोर्ट तैयार की गई।
बैठक में मनपा अधिकारियों ने बताया कि शहर के जाफर गेट स्थित पुल बुरी तरह जर्जर ही चुका है। इस पुल का पुनर्निर्माण बहुत जरूरी है, साथ ही सातारा-देवलाई के दो पुल बह गए, भावसिंगपुरा श्मशान भूमि के निकट का पुल बहा। राहुल नगर, कटकट गेट, रोशन गेट परिसर के नाले जर्जर हुए, शहर के कई रास्ते व महानगर पालिका की इमारत कमजोर होना वहीं, शहर के बाहरी इलाकों के कई कालोनियों में पानी धूसने से हुए नुकसान की सुधारित रिपोर्ट तैयार की गई उधर, शहर में इतने बड़े पैमाने पर नुकसान की रिपोर्ट मनपा अधिकारियों द्वारा तैयार करने को लेकर आश्चर्य जताया जा रहा है। यह रिपोर्ट जल्द ही सरकार को पेश की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Chhatrapati Sambhajinagar MNC ने अवैध निर्माण पर कड़ा एक्शन, 4 दुकानों को हटाया
इधर, शहर के प्रमुख सड़कों पर स्ट्रीट लाइट के खंभे यातायात में बाधाएं बने हुए है। इन खंभों को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा कई बार महावितरण से पत्र व्यवहार किया गया। परंतु, महावितरण द्वारा इस पर कोई विशेष दखल न लेने पर मनपा प्रशासन ने सड़कों के यातायात में बाधा बन रहे बिजली के खंभों को हटाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर जिला योजना समिति के समक्ष रखा था। इस प्रस्ताव में खंभों को हटाने के लिए 32 करोड़ रुपए मांगे गए थे। उसे जिला योजना समिति द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद मनपा द्वारा पोल का काम जल्द शुरू किया जाएगा।