छत्रपति संभाजी नगर कांग्रेस (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के निर्देशानुसार, छत्रपति संभाजी नगर शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को पार्टी कार्यालय गांधी भवन शाहगंज में देश के चीफ जस्टिस भूषण भूषण गवई पर जूता फेंकने वाले एड। राकेश किशोर के पुतले पर ‘जूता मारो आंदोलन’ किया गया।
आंदोलन के दौरान कांग्रेसियों ने गवई पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। आंदोलन का नेतृत्व सांसद डॉ। कल्याण काले, जिला अध्यक्ष किरण पाटिल डोणगावकर, शहर जिला अध्यक्ष शेख यूसुफ ने की। इस दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए राकेश किशोर का पुतला दहन किया गया।
कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए दोषियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कहा कि देश की न्यायपालिका पर के इस तरह के हमले असहनीय हैं और इसके पीछे जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने पर जोर दिया। यह सिर्फ खतरे की घंटी नहीं, बल्कि संविधान पर सीधा हमला है।
ये भी पढ़ें :- Sambhaji Nagar: महाराणा एजेंसी पर ठेका कर्मचारियों का आरोप, वेतन भुगतान नहीं करने पर विवाद
उनका कहना है कि जो अन्याय के खिलाफ खड़े होते है। उन्हीं पर हमले हो रहे है। शहर जिला अध्यक्ष शोख यूसुफ ने कहा कि हमलावर राकेश किशोर नहीं। बल्कि राक्षस किशोर है इस अवसर पर सांसद डॉ कल्याण काले, जिलाध्यक्ष किरण पाटिल डोणगांवकर, शहराध्यख शेख यूसुफ के अलावा प्रदेश प्रवक्ता हनुमंत पवार, डॉ। जाकर अहमद खान, नामदेव पवार, मोहन देशमुख, सैयद अकरम, भाऊसाहेब जगताप, डॉ नीलेश अंबरवाडीकर, जयप्रकाश नन्नावरे, सूर्यकांत गराड, अनीस पटेल, आतिश पितले, भास्कर पचायवत, मोइन इनामदार, योगेश थोरात, शेख अतहर, लतीफ पटेल, मुदस्सर अंसारी आदि मौजूद रहे।