
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Zilla Parishad Election: छत्रपति संभाजीनगर मनपा चुनाव 15 जनवरी को संपन्न होने के तुरंत बाद मिनी मंत्रालय के रूप में परिचित जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों का बिगुल भी बज गया मतदान 5 फरवरी व मतगणना 7 फरवरी को होगी आलोक में जिला प्रशासन पूरी तरह से सज्ज हो गया है।
चुनाव के साथ ही प्रशासक राज खत्म होने व जिला परिषद व पंचायत समितियों में जाकर पांच वर्ष का कार्यकाल मिलने व जनता की सेवा करने का अवसर मिलने से इच्छुकों में आनंद व्याप्त है। इन चुनावों की तैयारी के तहत ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) दोबारा करनी होगी।
इससे पहले प्रशासन ने एफएलसी पूरी की थी। हालांकि, वही मशीनें ऐन समय पर मनपा चुनाव के लिए उपयोग में लाई जा रही है। अब इन मशीनों की नई सिरे से एफएलसी करनी पड़ेगी। राज्य में चुनावी माहौल तेज हो चुका है, न्यायालय के आदेश के अनुसार 31 जनवरी से पहले सभी स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने थे।
उसके अनुसार जिप व पंस चुनावों के लिए जिला प्रशासन पिछले तीन महीनों से तैयारी कर रहा था। चुनाव सामग्री पहले ही पहुंचने के साथ ही ईवीएम भी उपलब्ध कराई गई थीं। हालांकि, राज्य की कुछ जिला परिषदों में 50 फीसदी आरक्षण सीमा पार होने के चलते चुनाव टाल कर मनपा चुनाव पहले घोषित किए गए।
अब ये चुनाव प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिला परिषदों के चुनाव जल्द ही घोषित होने की संभावना है। इसी कारण जिला प्रशासन ने फिर से तैयारियां शुरू की हैं। मनपा चुनाव के बाद ईवीएम से मेमोरी हटाकर उन्हें दोबारा जिला परिषद चुनावों में इस्तेमाल किया जाएगा।
छत्रपति संभाजीनगर जिले में जिप के 63 गट व पंचायत समितियों के 126 गण हैं। इन चुनावों में कुल 18 लाख, 72,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों का चयन करेंगे। मनपा चुनाव के बाद जिला परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें:-संभाजीनगर मनपा चुनाव के लिए प्रशासन तैयार, 1267 बूथों पर वोटिंग; 11.17 लाख मतदाता करेंगे फैसला
उपजिलाधिकारी व तहसीलदार संवर्ग के अधिकारी मनपा चुनाव के लिए। नियुक्त किए गए हैं। जिन चुनावों के लिए जिले की 9 तहसीलों में 9 निर्वाचन निर्णय अधिकारी व 9 सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। महानगरपालिका चुनाव संपन्न होने के बाद इन्हीं अधिकारियों को जिप चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके आदेश शीघ्र जारी होने की संभावना है।






