प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया AI )
Sambhajinagar Crime News: छत्रपति संभाजीनगर शहर एवं क्षेत्र में बाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में गंगापुर तहसील के शिपुर क्षेत्र स्थित इंटभट्टे के पास से टेम्पो के अलावा शहर एवं क्षेत्र से दो मोटरसाइकिलें चोरी हो गईं।
इस बाबत वालूज, जिन्सी व पुंडलिक नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नानासाहेब रामचंद्र वाघचौरे (68, शिपुर, गंगापुर, मूल निवासी संगमनेर, जिला अहिल्यानगर) ने फरियाद दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा कि वे शिपुर में ईटभट्टे व्यवसाय के लिए रहते हैं। 8 जनवरी की रात 1 बजे जब वे घर में सोए हुए थे, तब बाहर से कुछ खींचने की आवाज आई।
संदेह गहराने के बाद उन्होंने व उनके कामगारों ने बाहर आकर देखा तो अज्ञात शख्स ईटभट्टे के पास खड़ा टाटा एसएफसी टेम्पो (एमएच-17-एजी-9441) लेकर जाता दिखाई दिया। वाघचौरे ने कार में कामगारों को बिठाकर चोर का अहिल्यानगर रोड की दिशा में पीछा किया, पर बदमाश आंखों से ओझल हो गया।
वालुज पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। दूसरी घटना में हसुल सावंगी परिसर निवासी सलमान सत्तार सैयद ने भाई के नाम पर पंजीकृत बाइक एमएच-20-जीडी-0079) 9 जनवरी की रात 7 से 9.30 बजे के बीच कटकट गेट स्थित माशाअल्ला हॉल के सामने से उड़ा ली गई, जिन्सी पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:-28 जनवरी से शुरू होगा 11वां अजंता-एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव; 5 दिन, 70 फिल्में
तीसरी घटना में साई नगर आकाश अमरनाथ चौधरी की बाइक एमएच-20-एफबी 4385) 8 से 9 जनवरी के बीच घर के सामने उड़ा ली गई। जांच पुंडलिक नगर पुलिस थाने के सहायक फौजदार हिंगे कर रहे है। बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं से निवासियों में बेहद नाराजी व्याप्त है, चोर गिरोह को दबोचने की मांग ने जोर पकड़ लिया है।