प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar Cyber Crime News: छत्रपति संभाजीनगर नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज (एनएसई) के नाम पर पार्ट टाइम नौकरी व अधिक आय का झांसा देकर नामी बैंक की महिला कर्मचारी को टेलिग्राम के जरिए जाल में फंसाने के बाद अज्ञात साइबर बदमाशों ने 26 लाख, 73,000 रुपए का ऑनलाइन चूना लगाया। यह घटना 24 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच एन-11 सुदर्शन नगर में हुई। नेशनल सायबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के बाद सिडको पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया।
पुलिस निरीक्षक अतुल येरमे ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक में बतौर रिलेशनशिप प्रबंधक के रूप में कार्यरत – दीपाली विजय कोलते (28, एन-11, सुदर्शन नगर, टीवी सेंटर, हडको क्षेत्र) के मोबाइल वॉट्स एप पर 24 नवंबर को – नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज के एचआर विभाग के नाम से मैसेज आया जिसमें टेलीग्राम एप पर संपर्क साधने के लिए कहा गया। येरमे ने कहा कि टेलीग्राम पर रंजीता विजयवर्गीय के नाम से बने अकाउट से पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया।
शिकायत में दीपाली ने कहा कि बदमाशों ने टास्क के नाम पर 1,000, 2,000, 10,000, 50,000 रुपए की मांग की। टास्क चूकने, सिस्टम एरर होने व ग्रुप के अन्य सदस्यों की दिक्कतें बताकर पैसे देने के बाध्य किया गया।
88553 इस टेलीग्राम ग्रुप में एड कर अन्य सदस्यों ने भी राशि भरने की जानकारी दी गई। येरमे ने कहा कि शिकायत में दीपाली ने कहा कि उन्होंने आईसीआईसीआई, इंडियन बैंक, आईडीबीआई, एक्सीस, पंजाब ग्रामीण, येस बैंक आदि बैंक खातों पर क्यूआर कोड के अलावा आरटीजीएस व ऑनलाइन पैसे भेजे।
कई बार रिश्तेदारों व मित्रों से उधार पैसे लेकर राशि का भुगतान किया। पैसे मिलने की आस में दीपाली के सभी टास्क पूर्ण करने के बाद बदमाशों ने उन्हें गोल्ड अकाउंट फ्रिज होने व अनफ्रिज के लिए और पैसे भरने के लिए कहा। 12 लाख रुपए भरने के बाद भी पैसों की मांग की।
भरोसे के लिए एनएसई ऑफिस के फोटो, लेटरपैड व कंपनी की जानकारी भी भेजी गई। पहले दिन होटल के फोटो को 5 स्टार रेटिंग देने के 20 टास्क दिए गए। वह पूर्ण करने के बाद 200 रुपए मानदेय सीधे बैंक खाते में जमा किए जाने से उनका विश्वास और गहरा हो गया।
अगले दिन फिर से टास्क दिया गया। तीसरे टास्क के समय 800 रुपए भरने पर 30 फीसदी कमीशन देने का झांसा दिया गया। क्यूआर कोड पर राशि जमा करने के बाद एनएसई लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन किया गया।
यह भी पढ़ें:-छत्रपति संभाजीनगर में 1490 निर्माण प्रस्ताव, 1067 का हुआ निपटारा, मनपा को बड़ा आर्थिक सहारा
तदुपरांत विकास यादव के टेलीग्राम अकाउंट से गोल्ड परचेस ट्रेडिंग का टास्क दिया गया। टास्क पूर्ण करने के बाद अपेक्षा पांडे के नाम से बने अकाउंट से सेटलमेंट करने की बात कही गई। कुछ राशि मिलने से दीपाली का भरोसा और गहरा हो गया।