छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Local Body Election: जिले की 6 नगर पालिकाओं व 1 नगर पंचायत की चुनावी तस्वीर नामांकन वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को अब साफ हो गई है। 18 नवंबर को छंटनी के बाद शेष 820 पर्चों में से 161 लोगों ने पर्चे वापस ले लिए।
चुनाव की खासियत यह रही कि कोई भी प्रत्याशी निर्विरोध नहीं हुआ। अब चुनाव मैदान में 659 उम्मीदवार डटे हुए हैं। इसमें अध्यक्ष पद के लिए 42 व सदस्य पद के लिए 617 प्रत्याशियों का समावेश है।
कुछ प्रत्याशियों के अदालत का रुख करने से व उस पर 26 नवंबर तक सुनवाई के बाद चुनावी अखाड़े में कूदे उम्मीदवारों की वास्तविक संख्या सामने आएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम मोहलत 17 नवंबर थी, जिसमें जिले में कुल 1,401 इच्छुकों ने पर्चे दाखिल किए थे।
नगराध्यक्ष पद के लिए 89 व सदस्य पद के लिए 1,312 पचों का समावेश था। 18 को छंटनी में नगराध्यक्ष के 54 व सदस्य पद के लिए 766 ऐसे कुल 820 अर्ज वैध थे।
सिल्लोड़, नपा की 28 सीटों के लिए नगरसेवक की 28 सीटों के लिए होने वाले मतदान के लिए 22 प्रत्याशियों के पीछे हटने से अब 89 व नगराध्यक्ष के लिए दीपक घरमोड़े (उबाठा), कमलेश कटारिया व फिरदौस जहां खान के मैदान छोड़ने से अब 7 प्रत्याशी डटे हुए हैं। इनमें शिवसेना के अब्दुल समीर सत्तार, भाजपा के मनोज मोरेल्लू, वंबआ के बने खां पठान, बसपा के राजू रोजेकर, अमोल दुधे, काशीनाथ कुदल, शेख अजीम शामिल हैं।
गंगापुर नपा में नगराध्यक्ष के 2 व नगरसेवक पद के – 11 पर्चे वापस लिए गए। नगराध्यक्ष के 6 डटे प्रत्याशियों में संजय जाधव, राकां (अप), एमआईएम की सोफियान शेख, कांग्रेस के बागेस मोहसिन, भाजपा के प्रदीप पाटील, उबाठा के अविनाश पाटील, ऋषिकेश पाटील (शिंदे गट) वैजापुर में नगराध्यक्ष पद के लिए 3 व नगरसेवकों की 25 सीटों के लिए 79 प्रत्याशी डटे हुए हैं।
खुलताबाद में नगराध्यक्ष पद के लिए 9 व 20 नगरसेवक पद के लिए 73 उम्मीदवार डटे हुए हैं। नगराध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के सैयद आमेर पटेल, राकां (अप) हाजी अकबर बेग, भाजपा के परसराम बारगल, शिवसेना (शिंदे गुट के) बाबासाहब बारगल व एमआईएम के मोहम्मद इमरान, निर्दलीय सलीम कुरैशी, मोहम्मद नईम बक्श अजरोद्दीन हसीबोद्दीन व मोहम्मद सऊद महमूद शामिल है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: प्रतिभा इंगले ने वक्फ बोर्ड को दिए सख्त निर्देश, 100% रजिस्ट्रेशन जरूरी
31 प्रत्याशियों के पर्चा वापस लेने से नगराध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी राकां भाजपा युति की स्वाति कोल्हे, शिंदे सेना की अनीता कवड़े, कांग्रेस की शेख फरीन, निर्दलीय शेख सलमा किस्मत के अलावा नगरसेवक पद के लिए 86 प्रत्याशी डटी हुई है।