छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Nikaay Chunaav: महानगरपालिका का चुनाव का बिगुल कभी भी बज कता है, इसे देखते हुए छत्रपति संभाजीनगर मनपा ने गुरुवार, 20 नवंबर को वार्ड-वाइज मतदाता सूची लिस्ट की घोषणा की।
वोटर लिस्ट में दर्ज आंकड़ों को देखते हुए, राजनीतिक हलकों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल का चुनाव का मुकाबला कड़ा होने का अनुमान का लगाया जा रहा है। सूची के अनुसार, मनपा चुनाव के लिए कुल 11,18,118 वोटर योग्य पाए गए हैं।
इसमें 5,74,933 पुरुष, 5,43,099 महिला और 86 धर्ड-जेंडर बोटर शामिल हैं, डिप्टी कमिश्नर और चुनाव विभाग के प्रमुख विकास नवाले ने बताया राज्य चुनाव आयोग ने 1 जुलाई, 2025 तक की वोटर लिस्ट मनपा को उपलब्ध कराई थी।
इसमें फुलंब्री, पूर्व, पश्चिम और मध्य के चार विधानसभा क्षेत्रों की लिस्ट शामिल थीं। मनपा प्रशासन ने इन सुचियों को 29 वार्ड में फिर से बांटा है। वोटरों को वार्ड की गिनती, आबादी और एरिया के हिसाब से बांटा गया है।
हर तीन वार्ड के लिए एक उपायुक्त लेवल का अधिकारी नियुक्त किया गया है, और एक वार्ड में वोटरों के क्लासिफिकेशन के लिए चार एन्यूमेरेटर्स की अलग टीम नियुक्त की गई है। यह स्क्रूटनी प्रोसेस करीब दो हफ्ते से जंगी लेवल पर चल रही थी।
मतदाता सूची घोषित होते ही शहर की सभी पार्टियों ने वार्ड के हिसाब से अपनी ताकत का एनालिसिस शुरू कर दिया है। कई जगहों पर नई बिल्डिंग में बड़ी संख्या में युवा वोटर्स के रहने से नए समीकरण की संभावना बढ़ गई है।
ऐसे भी संकेत हैं कि कुछ प्रभाग में महिला वोटरों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है, है, इसलिए महिला उम्मीदवारों पर जोर देना होगा बता दे कि करीब 10 साल मनपा चुनाव होने जा रहे है जिससे हर प्रभाग में इच्छुकों की संख्या अधिक है।
गत सप्ताह प्रभाग के आरक्षण घोषित होने के बाद से सालों से मनपा चुनाव लड़ने का सपना सजाए बैठे इच्छुकों ने किस प्रभाग से चुनाव लड़ने है, इसकी तैयारियां शुरु कर दी है कई इच्छुकों के प्रभाग आरक्षित होने से वह दूसरे प्रभाग में किस्मत आजमाने के प्रयासों में जुटे है।
वार्ड में वोटरों की संख्या आम तौर पर 30,000 से 50,000 के बीच होती है, कुछ जगहों पर शहरीकरण बढ़ने की वजह से वोटरों की संख्या उम्मीद से ज्यादा है। जबकि कम आबादी वाले वार्ड में यह रेश्यो तुलना में कम देखा गया है।
लिस्ट अनाउंस होते ही संभावित उम्मीदवारों ने तुरंत अपने-अपने प्रभाग के मतदाता सूची के गड्ढे उठा लिए, मतदाता सूची में कई अनपेक्षित बदलाव, स्थानांतरित्त मतदाता नए नाम और कुछ जगहों पर बड़े पैमाने पर नाम कटने के बाद राजनीतिक समीकरण बिगड़े हैं इसीलिए कई वार्डों में उम्मीदवारों में बेचैनी देखी गई।
जिन लोगों को वोटर लिस्ट की प्रिंटेड कॉपी चाहिए उनके लिए 2 रुपये प्रति पेज की फीस तय की गई है। एक वार्ड की लिस्ट लगभग 1500 से 2000 पेज की होती है। इसलिए, हर एक की कीमत 3,000 से 4,000 रुपये होगी, कॉपी देने के लिए 4 कर्मचारी अलग से लगाए गए है और यह मानते हुए कि लिस्ट की डिमांड ज्यादा होगी।
चुनाव विभाग ने इस साल एक्स्ट्रा कर्मचारी लगाए है मनपा चुनाव विभाग ने गुरुवार को प्रक्रारूप मतदाता सूची पब्लिश की है। इस वोटर लिस्ट पर ऑब्जेक्शन और सुझाव लेने के लिए 27 नवंबर तक का समय दिया गया है।
ये भी पढ़ें :- Thane में कचरे की बदबू से नागरिक त्रस्त, समाधान न हुआ तो आंदोलन की चेतावनी
ऑब्जेक्शन तभी किए जा सकते हैं जब फॉर्म A के अनुसार वोटर लिस्ट में नाम न हो वा नाम गलत वार्ड में शामिल हो गया हो। एक साथ ऑब्जेक्शन नहीं लिए जाएंगे, हाउसिम कोऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन या सेक्रेटरी के पास ऑब्जेक्शन दर्ज किए जा सकते हैं।