छत्रपति संभाजीनगर महापालिका (pic credit; social media)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: गणेशोत्सव के दौरान पूरे शहर में लागू की गई निर्माल्य संग्रहण पहल को मिली जोरदार प्रतिसाद के बाद, मनपा के घनकचरा विभाग ने अब एक नवा प्रयोग किया है।
शहर के प्रमुख मंदिरों में निर्माल्य कलश स्थापित किए जाएंगे और उनमें एकत्रित होने वाले फूल, माला, पत्ते आदि को नियमित रूप से एकत्रित करके जैविक खाद तैयार किया जाएगा। महानगरपालिका के घनकचरा विभाग इस पहल को क्रियान्वित करेगा और इसे पर्यावरण-अनुकूल पहल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हर साल गणेश विसर्जन के दिन विसर्जन कुएँ पर बड़ी मात्रा में निर्माल्य एकत्रित होता है। इस वर्ष, पहली बार मनपा ने प्लास्टिक से बने विशेष कलश रखे और निर्माल्य को अलग से एकत्रित किया। इन कलशों से एकत्रित निर्माल्य को चिकलथाना और पडेगांव स्थित प्रसंस्करण केंद्रों में ले जाकर जैविक खाद तैयार की गई। इस प्रयोग को नागरिकों से जोरदार प्रतिसाद मिला है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: संविधान बचाओ अभियान ने उठाई मांग, डॉ. सोनम वांगचुक को तुरंत रिहा किया जाए
शहर के खडकेश्वर में स्थित महादेव मंदिर, खड़केक्वर, इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट, वरद गणेश मंदिर, शनि मंदिर विवेकानंद कॉलेज के सामने, श्मशान मारुती मंदिर-कैलाश नगर, रामचन्द्र मंदिर मह बालाजी ट्रस्ट-किराडपुरा, हरसिद्धि माता मंदिर-हसूल, ओंकारेश्वर मंदिर-ऑडिटर सोसायटी मयूर पार्क, स्वामी समर्थ केंद्र-हडको, गणपति महादेव मंदिर-वीणा हाउसिंग सोसायटी एकता नगर, महादेव मंदिर-सुरेवाडी, भक्ति गणेश मंडल (काला गणपति मंदिर)-एन-1 रिरहको, मारोती महादेव मंदिर-गुलमोहर कॉलोनी एन-5 सिडको, महादेव मंदिर, विठ्ठल रखुमाई मंदिर बजरंग चौक एन-7 सिडको, रेणुका माता मंदिर-शिवनेरी कॉलोनी, गजानन मंदिर-गारखेड़ा, ओंकारेश्वर मंदिर उल्कानगरी, दत्त मंदिर-बीड बायपासर, खंडोबा मंदिर-सतारा गांव, रेणुका माता मंदिर-बीड बाईपास रोड, विठ्ठल मंदिर-ज्योति नगर, मनपा के पार्क और विसर्जन कुआं-जालान नगर, विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर-कंचनवाड़ी शामिल है।