प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Municipal Action Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर शहर के पुराने और घनी आबादी वाले कबाड़ीपुरा-रऊफ कॉलोनी क्षेत्र में एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया गया है। अतिक्रमण हटाओ विभाग ने बुधवार 22 तारीख को कैंसर अस्पताल के पीछे स्थित शासकीय जमीन पर बने 22 अवैध मकानों पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई से क्षेत्र की संकरी सड़कों की समस्या सुलझाने में मदद मिली है। प्रभाग क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में कई वर्षों से शासकीय जमीन पर कच्चे और पक्के निर्माण किए गए थे। बढ़ते अतिक्रमण के कारण सड़कें अत्यंत संकरी हो गई थीं। इसके चलते एंबुलेंस, अग्निशमन दल और अन्य आपातकालीन सेवाओं को मौके तक पहुंचने में भारी परेशानी हो रही थी।
नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई आवश्यक होने की जानकारी प्रशासन की ओर से दी गई। मनपा ने संबंधित अतिक्रमणधारकों को पहले ही नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने और घरेलू सामान हटाने के लिए समय दिया था। बावजूद इसके कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए और बार-बार दी गई सूचनाओं की अनदेखी की गई।
इसके बाद मनपा आयुक्त जी. श्रीकांत के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण नियंत्रण अधिकारी संतोष वाहुले ने मौके पर मौजूद रहकर पूरी कार्रवाई का नियोजन और मार्गदर्शन किया। दो जेसीबी मशीनों की सहायता से यह अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें:-गृह ऋण घोटाला: 9 लाख का डिमांड ड्राफ्ट हड़पा, फ्लैट लोन चुकाने गए पैसे में धोखाधड़ी
कार्रवाई के दौरान नागरिकों का सामान सुरक्षित रहे, इसके लिए मनपा कर्मचारियों ने पानी की टंकियां, घरेलू सामग्री और महत्वपूर्ण कागजात बाहर निकालकर दिए। शुरुआत में कुछ नागरिकों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस निरीक्षक निर्मला परदेशी और उपायुक्त सविता सोनवणे ने उनसे बातचीत कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।