प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar Crime: छत्रपति संभाजीनगर दुकान बेचने के बाद भी पुराने मालिक ने पुराने ताले निकालकर नए ताले व नया फलक लगाकर वह कब्जाने की कोशिश की। यह घटना सिडको के कैनॉट प्लेस टाउन सेंटर में 3 से 4 जनवरी के बीच हुई। प्रकरण में चाचा-भतीजा सैयद अमीन हैदर और हनीफ हमीद सैयद (इंदिरा नगर, मुकुंदवाड़ी) के खिलाफ सिडको पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
संतोष साकला ने (54, गोपीनाथ पुरम, सातारा परिसर) ने कहा कि उन्होंने कैनॉट प्लेस सिडको में दुकान नं.82 व 83 विधिवत खरीदी थीं व वे नवकार टेलीकॉम व अमन मोबाइल के नाम से मोबाइल रिपेरिंग व एक्सेसरीज का व्यवसाय कर रहे थे। उस समय साकला को दुकानों का ताबा व दस्तावेज दिए गए थे। कुछ महीनों के बाद पुराना मालिक सैयद अमीन हैदर ने व्यवहार के अतिरक्त पैसों की मांग की।
यह राशि नहीं देने पर दुकानें सिडको प्रशासन के जरिए नाम पर नहीं कराने की धौंस भी दी। इसके चलते साकला ने 2024 में दीवानी न्यायालय का रुख किया और यह मामला न्यायप्रविष्ट है। ने में साकला शिकायत कहा कि 3 जनवरी की रात वे और उनका बेटा दुकान बंद कर घर गए थे।
यह भी पढ़ें:-संभाजीनगर चिकलथाना एयरपोर्ट विस्तार: 740 नागरिकों की जमीन होगी अधिग्रहित; 217 करोड़ की निधि तैयार
4 जनवरी की सुबह दुकान शुरू करने जाने पर देखा कि शॉप नं. 83 के शटर पर लगे दोनों ताले टूटे हुए हैं व वहां नए ताले लगाए गए हैं। यही नहीं, नवकार टेलीकॉम का फलक निकालकर वहां पर अमन मल्टीसर्विसेस का फलक लगाया हुआ था। जब साकला ने आजू-बाजू के दुकानदारों से पूछताछ की, तब सुबह में सैयद अमीन हैदर व उसका भतीजा हनीफ सैयद यह करतूत करने की बात कही। दुकान का सेंटर लॉक यथावत था। जांच हवलदार दीपक देशमुख कर रहे हैं।