छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: कानून के हाथ लंबे होते हैं व इसकी बानगी बार-बार देखी गई। छत्रपति संभाजीनगर ग्रामीण पुलिस ने बेहद पेचीदा हत्या की गुत्थी सुलझाकर एक आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बता दें कि विवाह तय नहीं होने पर मित्र को जिम्मेदार टहराकर उसकी हत्या करने के लिए कन्नड़ तहसील में गौताला अभयारण्य में ले जाया गया। हालांकि, हुआ बिल्कुल उल्टा। जिसकी हत्या की योजना बनाई गई थी उसने ही मित्र पर कुल्हाड़ी से वार कर सिर से धड़ अलग कर खाई में शव फेंक दिया था।
एआई प्रणाली की मदद लेकर मृतक के जबड़े पर लगाई स्टील कैप से आरोपी का पता लगाकर जलगांव जिले की चालीसगांव तहसील से दबोच लिया। स्थानीय अपराध शाखा व कन्नड़ ग्रामीण पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी का नाम श्रावण ज्ञानेश्वर धनगर है। उसने निखिल हीरामण सूर्यवंशी की हत्या की। पुलिस अधीक्षक डॉ विनयकुमार राठौड़ ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 3 सितंबर को सनसेट प्वाईट के निकट घने जंगल में अजनबी युवक का सिर कटा शव मिला था।
ये भी पढ़ें :- Ch. Sambhaji Nagar: बुज़ुर्गों को शिकार बनाने वाला रिक्शा चालक गिरफ्तार, आरोपी ने स्वीकारा जुर्म
एसपी राठौड ने कहा कि स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक विजयसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में 2 दस्ती ने 7 दिन शिदी गांव में डेरा डाला 100-150 सीसीटीवी फुटेज जांचे निखिल के रिश्तेदारी, पड़ोसियों व मित्रों से पूछताछ में उसके करीबी मित्र बदम धनगर पर शक गहराया 3 पगरी राहोद ने कहा कि सथन पूछताछ के बाद श्रावण ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने कहा कि चोरी, गुड़ागर्दी, शराब की आदत के चलते मृतक निखिल गांव में बदनाम हुआ था। उसे शक था कि बादण के चलते उसका विवाह नहीं हो रहा है। 26 अगस्त को सनसेट नाइट पर लेकर जाने के बाद सावण पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की, श्रवण ने प्रतिकार कर उसी कुल्हाड़ी से गला काट सिर से घड़ अलग कर दिया।