छत्रपति संभाजी नगर में हत्या (कंसेप्टो फोटो)
Chhatrapati Sambhaji Nagar In Hindi : शहर के एन-6 स्थित संभाजी कालोनी में शुक्रवार, 22 अगस्त की दोपहर मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। एक ही परिवार के सदस्यों पर पड़ोसियों ने चाकू व पत्थरों से हमला कर दिया।
घटना में 38 वर्षीय प्रमोद रमेश पाड़सवान की मौत हो गई व उसके पिता, मां व बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, प्रकरण में सिडको पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए काशीनाथ निमोने, सैरव और उसका दामाद मनोज दानवे को गिरफ्तार किया है।
जबकि अन्य आरोपियों गौरव, सौरव, काशीनाथ येडू निमोणे व शशिकला निमोने के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शिकायतकतों रमेश पाइसवान ने बताया कि परिवार की एक किराना दुकान के निकट जमीन है, जिसे उन्होंने सिडको से विधिवत खरीदा था। यहां पहले गणेश मंडल का शेड व डोल ताशे रखे गए थे, जिसे अतिक्रमण कार्रवाई में हटाया गया। प्रमोद ने निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए गिट्टी डलवाई, तो उसका पड़ोसियों संग विवाद हो गया।
बताया जाता है कि, ज्ञानेश्वर ने प्रमोद के सीने व पीठ पर चाकू से वार किए। इस बीच, बीच-बचाव के लिए आए पिता व बेटे पर भी चाकू व फायरो से हमला किया गया, यही नहीं, परिवार की महिलाओं पर भी पत्थर फेंके गए, सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इलाज के दौरान प्रमोद की जीवनज्योति बुझ गई।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्लॉट विवाद को लेकर उन्होंने गत एक वर्ष में कई बार सिडको पुलिस थाने व प्रशासन की शिकायत दी थीं। दो दिन पहले भी उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी, पर आरोपी परिवार के राजनीतिक संबंधी के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कदम उठाया होता, तो प्रमोद की जान बच सकती थी।
ये भी पढ़ें :- गणेशोत्सव को लेकर नवी मुंबई में तेजी, विसर्जन के लिए जल्द होगी 139 कृत्रिम तालाब की व्यवस्था
हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों के अस्पताल में जमा होने से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया। यही नहीं, प्रमोद के घर व मौके पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार पर मामूली विवाद में पडोसियों ने जानलेवा हमला कर युवक की जान ले ली। एक परिवार पर इस तरह की घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव है।