
छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar Crime News In Hindi: भीमनगर-भावसिंहपुरा परिसर क्षेत्र में एक व्यापारी पर मामूली बात को लेकर चायनीज सेंटर के मालिक व 5 उसके सहयोगियों ने कातिलाना हमला करने के बाद 10,000 रुपए की नकदी छीन ली व फरार हो गए।
शिकायत करने व्यापारी के थाने में जाने पर पुलिस ने अनदेखी की। इस बीच, थाने से ही व्यापारी का वीडियो व फोटो फेसबुक पर वायरल होने के बाद छावनी पुलिस ने 5 हमलावरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। फरियादी मनोज लोखंडे की श्री संतोष ट्रेडर्स दुकान के सामने रोड पर चायनीज सेंटर का कचरा व मांस का रक्तमिश्रित पानी फेंके जाने से उन्होंने कई बार विरोध दर्शाया था।
इसी क्रोध के चलते चायनीज सेंटर का मालिक राहूल बस्ते, उसका सहयोगी आकाश दोंदे व अन्य 4 अजनबी लोगों ने बुधवार, 26 नवंबर की सुबह दुकान में घुसकर लोखंडे पर कातिलाना हमला कर दिया, राहुल पर गला दबाने व आकाश दीदे पर लकड़े के डंडे से चेहरे पर हमला करने व अन्य लोगों ने लात घूंसों से हमला करने का आरोप है।
ये भी पढ़ें :- अफगानिस्तान-पाकिस्तान से जुड़े नकली IAS के तार, 6 माह से रह रही थी संभाजीनगर के फाइव स्टार होटल में
घटना में लोखंडे लहूलुहान हो गया व उनकी 10,000 रुपए की नकदी भी उड़ा ली गई, जब लोखंडे थाने में शिकायत करने गए, तो पुलिस ने अनदेखी की। इसक चलते लोखंडे ने थाने से ही फेसबुक पर वीडियो वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर दबाव बढ़ने के बाद रात में पुलिस ने राहुल बस्ते आकाश दीदे व अन्य चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।






