क्राइम न्यूज (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar: शराब पीने के बाद बिल का भुगतान करने को कहने पर भड़के तीन शराबियों ने न सिर्फ होटल के वेटर के साथ गालीगलौज की, बल्कि होटल संचालक को भी लोहे के कड़े से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया, यह सनसनीखेज घटना 7 अक्टूबर को रात करीब 11:20 बजे शिवशंकर कॉलोनी परिसर में हुई।
होटल संचालक की शिकायत पर जवाहर नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भरत राजेश्वर रेड्डी (31, सौजन्य नगर) सायली होटल को अनुबंध पर चलाते हैं।
7 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे अजय यशवंते और मुकेश जाधव (दोनों निवासी पंचशील नगर) के साथ रवि सातदिवे (रमा नगर) उनके होटल में बीयर पी रहे थे। करीब एक घंटे बाद जब वेटर गणेश राठौड़ ने उनके टेबल पर 1230 रुपए का बिल रखा, तो तीनों ने बिल देने से साफ इनकार कर दिया और वेटर से गालीगलौज करने लगे। इसके बाद वे काउंटर पर आए और होटल संचालक भरत रेड्डी से उलझ पड़े।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: हर्सूल और वैजापुर में दहेज प्रथा के चलते महिलाओं पर अत्याचार, पुलिस जांच में जुटी
बात तब बिगड़ गई, जब अजय यशवंते ने फ्रिज से एक और बीयर की बोतल निकालने की कोशिया की, जिस पर रेही ने उसे रोका। इससे गुस्साए रवि सातदिवे और मुकेश जाधव ने लात-धूसरों से रेडी की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच, अजय यावते ने अपने हाथ के लोहे के कड़े से रेडी की बाई आख और सिर पर वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। पिटाई करने के बाद तीनों आरोपी बिल चुकाए बिना मौके से फरार हो गए। रेड्डी की शिकायत पर, पुलिस ने अजय यशवते, मुकेश जाधव और रवि सातदिवे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सहायक फौजदार रमेश जाधव मामले की जांच कर रहे है।