छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapatai Sambhajnagar: शहर की जलापूर्ति बेपटरी होने का सिलसिला गत चार दिनों से जारी है। फारोला स्थित जलशुद्धिकरण केंद्र में रविवार की शाम अचानक बिजली आपूर्ति बंद होने से शहर के जलापूर्ति तंत्र में बाधाएं उत्पन्न हुई।
शहर को पानी पहुंचाने वाली 700 मिमी, 900 मिमी व 1,200 मिमी व्यास की तीनों प्रमुख पाइप लाइनें बिजली खंडित होने के कारण बंद हो गई। तीनों पंप बंद होने से शहर की जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। करीब डेढ़ घंटे बाद तकनीकी टीम ने 900 मिमी वाली पाइप लाइन की बिजली में खराबी का पता लगाया।
आखिरकार यह लाइन बंद रखकर शेष दो बाकी दो पाइप लाइनों से पानी सप्लाई शुरू की गई। हालांकि, इस दौरान पानी वितरण का क्रम बाधित रहा और कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के चरण देर से पूरे हुए, कुछ क्षेत्रों में एक दिन की देरी करने की नौबत आई।
रविवार को फारोला में फिर से अचानक तेज आवाज के साथ बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद विभाग ने तीनों जल चैनलों के पंप बंद कर फाल्ट ढूंढना शुरू कर दिया। जांच में पाया गया कि 900 मिमी लाइन की बिजली आपूर्ति करने वाले चैनल में बड़ी खराबी पाई गई।
मनपा जलापूर्ति विभाग ने युद्धस्तर पर काम कर दो दिनों में पानी सप्लाई बहाल की थी। शुक्रवार को बौरकीन क्षेत्र में भी 700 व 900 मिमी व्यास पानी की पाइपलाइनों की बिजली आपूर्ति करीब 12 घंटे 20 मिनट तक बंद होने से पुराने शहर की कई कॉलोनियों को एक दिन देरी से पानी मिला था।
ये भी पढ़ें :- Purandar Airport प्रोजेक्ट में बड़ी प्रगति, नवंबर तक पूरी होगी अधिग्रहण प्रक्रिया
दो पुरानी लाइनों से जलापूर्ति शुरू की गई। डेढ़ घंटे के व्यवधान के कारण शहर की पानी की आपूर्ति फिर से बाधित हो गई है। इससे शहर की कुल जलापूर्ति में 62 एमएलडी की कमी आई है। दिवाली के पहले भी शहर में जलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन अचानक फूटने से त्योहारी पर्व के दौरान शहर में जलापूर्ति बाधित होने की आशंका बनी हुई थी।