संदीपनराव भुमरे को मिली जान से मारने की धमकी (फाइल फोटो)
छत्रपति संभाजीनगर: औरंगाबाद लोकसभा सीट से शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद संदीपनराव भुमरे को जान से मारने की धमकी वाला एक गुमनाम पत्र पुलिस को प्राप्त हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पत्र कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय को मिला था। राज्य मंत्री भुमरे हाल ही में संपन्न आम चुनाव में औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए हैं। पत्र लिखने वाले ने दावा किया है कि भुमरे के करीबी लोग लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं और इसमें विशेष रूप से बिडकिन पुलिस थाने के अधिकारियों का उल्लेख किया गया है।
पत्र में धमकी दी गई है कि अगर सांसद ने जिले में ‘अन्याय कर रहे लोगों को बचाने’ की कोशिश की तो भुमरे के काफिले पर हमला किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने कहा कि पत्र संबंधित पुलिस थाने को भेज दिया गया है और जांच जारी है।
इस बीच भुमरे ने संवाददाताओं से कहा कि कोई भी गुमनाम रूप से धमकी दे सकता है और पत्र लिखने वाले को अपनी पहचान उजागर करनी चाहिए। शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘मैं धमकियों से नहीं डरता।”
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) सीट पर शिवसेना उम्मीदवार संदीपनराव भुमरे ने 1,34,650 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। भुमरे को 4,76,130 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के इम्तियाज जलील को 3,41,480 वोट मिले थे।