असदुद्दीन ओवैसी (सौजन्य-एएनआई)
हैदराबाद: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा शिवाजी के नाम पर गलत प्रोपेगैंडा फैला रही है। शिवाजी कभी भी मुसलमानों से नफरत नहीं करते थे। पार्टी के आधिकारिक हैंडल से उनका वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें वह शिवाजी की तारीफ कर रहे हैं।
ओवैसी ने कहा कि हमारे मराठा भाइयों से मैं कहना चाहूंगा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की असदुद्दीन ओवैसी बहुत इज्जत करता है और इंशाअल्लाह हमेशा करता रहेगा क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज मुसलमानों के खिलाफ नहीं थे। ये बीजेपी का झूठा प्रोपेगैंडा है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने जब कल्याण को फतह किया, तो कल्याण के नवाब की बहू उनके सामने लाई गई थी। तब शिवाजी महाराज ने कहा था कि यह मेरी बहू की तरह है और वापस भेज दिया था।
एक जनसभा के दौरान उन्होंने शिवाजी को लेकर भाजपा से भी कई सवाल किए। एआईएमआईएम चीफ ने कहा, ‘बोलो बीजेपी वालों और आरएसएस वालों जब आगरा के किले से छत्रपति शिवाजी महाराज निकले, तो कौन उनके साथ था? मदारी मेहतर उसके साथ था और वह मुसलमान था। छत्रपति शिवाजी का टॉप का जनरल कौन था, नाम बताओ? इब्राहिम खान उसका नाम था।’
Chhatrapati Shivaji Maharaj kabhi bhi Musalman'on ke khilaaf nahi the, hum unki bahut izzat karte hain. – Barrister @asadowaisi #ChhatrapatiShivajiMaharaj #ShivajiMaharaj #AsaduddinOwaisi #owaisi #AIMIM #India pic.twitter.com/XWuoiFW7v3 — AIMIM (@aimim_national) February 19, 2025
ओवैसी ने आगे कहा, ‘बीजेपी वाले बताओ कि शिवाजी महाराज के पास जो लॉ का अफसर कौन था? काजी हैदर उनका नाम था। जब शिवाजी महाराज से कहा गया कि काजी हैदर है, मुसलमान है, तो छत्रपति शिवाजी महाराज ने कहा कि इंसान की काबिलियत उसके मजहब से नहीं उसके काम से होती है। मगर बीजेपी वाले अलग ही कैसेट बजाते हैं।’
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा आगरा कोठी में शिवाजी महाराज का एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज को बंदी बनाकर रखा गया था। महाराष्ट्र सरकार जमीन का अधिग्रहण करेगी। वहां छत्रपति शिवाजी महाराज का एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा। मैं खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करूंगा।