अमरावती न्यूज
Amravati News In Hindi: नए साल के आगमन के साथ ही अमरावती महानगरपालिका ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
1 जनवरी 2026 को शहर के प्रतिष्ठित प्रो. राम मेघे इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘मतदाता जागरूकता’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रथम बार मतदान करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया गया।
आयोजन की शुरुआत राष्ट्रगान के गौरवपूर्ण गायन के साथ हुई। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि एक वोट की शक्ति किसी भी देश की दिशा और दशा बदलने की क्षमता रखती है।
उपस्थित अधिकारियों ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि मतदान केवल एक नागरिक अधिकार नहीं, बल्कि एक पवित्र सामाजिक जिम्मेदारी है। युवाओं से आह्वान किया गया कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन, जाति या धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर विवेकपूर्ण तरीके से अपने जनप्रतिनिधियों का चयन करें। कार्यक्रम में बताया गया कि स्वच्छ और पारदर्शी लोकतंत्र के लिए शिक्षित युवाओं की भागीदारी अनिवार्य है।
जागरूकता शिविर के दौरान विद्यार्थियों को मतदाता पंजीकरण (Voter Registration) की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही, मतदान केंद्रों पर उपयोग होने वाली ईवीएम (EVM) और वीवीपीएटी (VVPAT) मशीनों की कार्यप्रणाली तथा निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। छात्रों को बताया गया कि कैसे वे अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन कर एक सक्षम प्रशासन सुनिश्चित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- राणा के घर पहुंचे बावनकुले, बागी प्रत्याशियों की वापसी और YSP को समर्थन देकर संभाली बाजी
कार्यक्रम के अंतिम चरण में महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने एक सुर में मतदान की शपथ ली। युवाओं ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगे, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर मनपा के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, महाविद्यालय के प्राध्यापक और भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।