प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Amrut Free Entrepreneurship Training In Akola: अकोला जिले के प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। महाराष्ट्र संशोधन, उन्नति व प्रशिक्षण प्रबोधिनी (अमृत) तथा महाराष्ट्र उद्यमिता विकास केंद्र (MCED) के संयुक्त तत्वावधान में खुले प्रवर्ग के युवाओं के लिए 21 दिवसीय विशेष उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य रूप से ‘अमृत’ के लक्षित गुटों के लिए है, जिसमें ब्राह्मण, बनिया, कायस्थ, मारवाड़ी, राजपूत, गुजराती, सिंधी, पाटीदार और पटेल सहित विभिन्न समुदायों के 40 युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये तक होनी अनिवार्य है।
अकोला जिले में 7 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस शिविर में प्रशिक्षुओं को उद्योग जगत की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण में निम्नलिखित विषयों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे:—
इच्छुक उम्मीदवारों को 5 जनवरी 2026 को दोपहर 4 बजे तक अपने आवेदन जमा करने होंगे। आवेदन के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (TC), अधिवास प्रमाणपत्र (Domicile), आय प्रमाणपत्र और अंकतालिका की प्रति संलग्न करना आवश्यक है। आवेदन महाराष्ट्र उद्यमिता विकास केंद्र, जिला उद्योग केंद्र, शुक्ल सदन, दुर्गा चौक, अकोला में जमा किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Pune Metro Line 3: स्टेशनों का काम अंतिम चरण में, जानिए कब शुरू होगी यात्री सेवा
प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के बाद उम्मीदवारों का साक्षात्कार (Interview) लिया जाएगा, जिसके आधार पर अंतिम 40 प्रशिक्षणार्थियों का चयन होगा। प्रशिक्षण के समापन के बाद, युवाओं को अपना स्वयं का उद्योग या स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रशासनिक सहयोग और भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।
महाराष्ट्र उद्यमिता विकास केंद्र के परियोजना अधिकारी प्रसन्न रत्नपारखी और ‘अमृत’ के जिला प्रबंधक धनंजय कुलकर्णी ने अकोला के युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार चेतन टिपरे (8805477465) से संपर्क कर सकते हैं।