रिद्धपुर (सं). उच्च एवं तकनीकी शिक्षा संरक्षक मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने अमरावती जिले के रिद्धपुर में स्थापित होने वाले मराठी भाषा विश्वविद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
वसंतराव नाइक गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड सोशल साइंसेज (मॉरिस कॉलेज नागपुर) में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री पाटिल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. इस समय वह बोल रहे थे. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विकास चंद्र रस्तोगी, अमरावती के कलेक्टर सौरभ कटियार, संभागीय उपायुक्त गजेंद्र बावने, रिद्धपुर के महंत करंजेकर बाबा, महंत वैंदेशकर, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के उप सचिव अजीत बाविस्कर, संयुक्त सचिव प्रताप कुंबल निदेशक शैलेन्द्र देवलंकर, संयुक्त निदेशक प्रकाश बच्छाव, डा. उमेश काकड़े, संतोष चव्हाण, प्रशासन अधिकारी डा. इस मौके पर प्रभु दवेने समेत अन्य मौजूद थे.
कई वर्षों से मराठी भाषा विश्वविद्यालय शुरू करने की मांग की जा रही थी. इसके महत्व को देखते हुए सरकार ने कमेटी का गठन किया. उस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. मराठी भाषा विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों, पाठ्यक्रमों और पाठ्यक्रमों को लागू करते समय छात्र रोजगारपरक कैसे बनेंगे, इस पर भी विचार किया गया है. तदनुसार, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री पाटिल ने विश्वविद्यालय में सीटों की उपलब्धता के बारे में संबंधित लोगों से चर्चा की.
इस समय भूमि अधिग्रहण के संबंध में जिलाधिकारी कटियार ने सुझाए विकल्प में बताया गया कि ई श्रेणी की सीटें और वन विभाग की सीटें उपयुक्त नहीं हैं. इसलिए, उपविभागीय अधिकारी को मराठी भाषा विश्वविद्यालय के लिए सीटों के अधिग्रहण के संबंध में नियमों और शर्तों की जांच करने के बाद एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. उस विभाग से अनापत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जाये तथा किसानों को भूमि अधिग्रहण की सूचना दी जाये. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये. मराठी भाषा विश्वविद्यालय में सीट की खोज कर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए. साइट का अधिग्रहण कर जून 2024 से यूनिवर्सिटी शुरू कर दी जाएगी.