Drug Smuggling:अमरावती में शहर पुलिस (सोर्सः सोशल मीडिया)
Amravati Police: शहर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में वर्ष 2025 के दौरान बड़ी सफलता मिली है। शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 1 जनवरी 2025 से 24 दिसंबर 2025 के बीच एनडीपीएस (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) अधिनियम के तहत कुल 65 प्रकरण उजागर किए गए हैं। इन मामलों में 127 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इन कार्रवाइयों के दौरान पुलिस ने गांजा, एमडी (मिथाइलेंडायऑक्सी मेथाम्फेटामीन), चरस सहित अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 93 लाख 72 हजार 510 रुपये आंकी गई है। इन सख्त कार्रवाइयों से शहर पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया है।
अपराध शाखा ने एमडी ड्रग्स के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इस श्रेणी में 15 प्रकरण दर्ज कर 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में 705 ग्राम 02 मिली एमडी जब्त की गई, जिसकी कीमत 47 लाख 30 हजार 630 रुपए आंकी गई है। इसके अतिरिक्त अन्य सामग्री की कीमत 19 लाख 52 हजार 580 रुपए है। इस प्रकार एमडी मामलों में कुल 66 लाख 83 हजार 210 रुपये का माल जब्त किया गया।
नशे के खिलाफ अभियान के तहत केवल तस्करी ही नहीं, बल्कि नशे का सेवन करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। गांजा सेवन के 36 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 36 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। हालांकि इन मामलों में कोई मादक पदार्थ जब्त नहीं हुआ।
वर्ष 2025 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 65 प्रकरण, 127 आरोपी, नशीले पदार्थों की कीमत 67 लाख 08 हजार 180 रुपये तथा अन्य जब्त सामग्री की कीमत 26 लाख 64 हजार 330 रुपए है। इस प्रकार कुल 93 लाख 72 हजार 510 रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर को नशामुक्त बनाने के लिए यह अभियान आगे भी और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेगा। नशा तस्करी और सेवन में लिप्त लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
ये भी पढ़े: Amravati News: बडनेरा में किशोर की हत्या, 2 घंटे में सुलझी गुत्थी, 4 आरोपी गिरफ्तार
अपराध शाखा ने गांजा से जुड़े 12 प्रकरण दर्ज किए, जिनमें 22 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। इन मामलों में 88 किलो 559 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजे की कीमत 16 लाख 27 हजार 550 रुपए, जबकि अन्य सामग्री की कीमत 6 लाख 96 हजार 250 रुपए आंकी गई है। इस प्रकार गांजा मामलों में कुल 23 लाख 23 हजार 800 रुपए का माल जब्त हुआ।
चरस से जुड़े 2 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 1 किलो 450 ग्राम चरस जब्त की, जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
अन्य जब्त सामग्री की कीमत 15 हजार 500 रुपए है। इस प्रकार चरस मामलों में कुल 3 लाख 65 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया।