देवेंद्र फडणवीस व नवनीत राणा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Navneet Rana Punha Yein Dialogue: अमरावती के धारणी में मंगलवार को भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार के लिए जनसभा का आयोजन किया गया। यहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेता मौजूद रहे। जनसभा में अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा भी मौजूद थीं।
नगर पंचायत के नगराध्यक्ष के उम्मीदवार सुनील चोथमल और सभी भाजपा उम्मीदवारों की प्रचार सभा में पूर्व सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने फिर से सांसद बनने की इच्छा जताते हुए कहा कि वह फिर आएंगी।
नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने उन्हीं का डायलॉग बोलते हुए फिर से सांसद बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि दादा, अब मेरे लिए यह कहने का समय आ गया है कि ‘मी पुन्हा येईन’ (मैं फिर आऊंगी)।
नवनीत राणा ने कहा कि अमरावती से हारने के बाद भी हमने यहां प्रचार के लिए कड़ी मेहनत की है। देवेंद्र भाऊ, देवा भाऊ के रूप में आप महिलाओं के पक्ष में हैं। आपका हाथ उनके सिर पर है।
देवेंद्र फडणवीस ने नवनीत राणा के बयान पर सभा में कहा कि आपके आशीर्वाद से हमारे पूर्व सांसद अब पूर्व सांसद नहीं रहेंगी। इससे अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।
नवनीत राणा ने भाषण में मेलघाट की राजनीति पर तीखे हमले किए। उन्होंने 50 करोड़ की निधि कहां गई? पूछते हुए इशारों में मेलघाट की एक विधायक पर तंज कसा। छह-छह पार्टियां बदलने वालों पर भरोसा न करें, ऐसा उन्होंने कहा। पिछले लोकसभा चुनाव में हम पराजीत हुए, जिसके बाद पूरी ताकत से हम यहां तक पहुंचे है। ऐसा कहते हुए उन्होंने ‘दादा मी पुन्हा येईल’ ऐसा सूर लगाया।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मंगलवार की सुबह 11.45 बजे अमरावती विमानतल पर आगमन हुआ। जहां उनका स्वागत किया गया। इस समय विधायक रवी राणा, नवनीत राणा, संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल, विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, जिलाधिकारी आशिष येरेकर, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा आदि उपस्थित थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से धारणी की ओर रवाना हुए।
यह भी पढ़ें:- जब तक देवाभाऊ है तब तक…लाडकी बहिन योजना को लेकर CM फडणवीस ने अकोला में दिया बड़ा बयान
मुख्यमंत्री ने बताया कि बचत गट की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं शुरू की गई हैं। लाडली बहन योजना का मानधन जब तक वे मुख्यमंत्री हैं, बंद नहीं होने देंगे। राज्य की सत्ता में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए सरकार अपनी लाडकी बहनों के पूरी तरह साथ खड़ी है।
मेलघाट के विकास की जिम्मेदारी भाजपा की है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में राज्य के आदिवासी विकास का चित्र पूरी तरह बदल गया है और जनता विकास की धारा में आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया कि जंगल के अधिकांश क्षेत्रों में लोगों के पास मकानों के पट्टे नहीं होने के कारण उन्हें सरकारी घरकुल योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता और उनका पक्का घर पाने का सपना अधूरा रह जाता है। इसलिए सभी नागरिकों को पीआर कार्ड के साथ भूमि पट्टे उपलब्ध कराए जाएंगे।