मेट्रो इन दिनों के कलेक्शन तगड़ा उछाल
मेट्रो इन दिनों फिल्म की खराब शुरुआत 100 करोड़ में बनी फिल्म के हेल्थ के हिसाब से ठीक नहीं है, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.5 करोड़ की ओपनिंग ली। यह किसी भी लिहाज से अच्छा कारोबार नहीं था, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई से फिल्म मेकर्स को राहत मिली होगी। दूसरे दिन फिल्म ने 6.33 करोड़ के कारोबार के साथ लगभग दोगुनी कमाई की। जिसकी वजह से फिल्म की कमाई का कुल आंकड़ा 10 करोड़ के करीब पहुंच गया है तीसरे दिन फिल्म से ओपनिंग डे के मुकाबले तीन गुना कमाई की उम्मीद है।
रविवार के दिन फिल्म से तगड़ी कमाई की उम्मीद की जा रही है। रविवार को फिल्म अंदाज में के मुताबिक अगर 10 करोड़ का कारोबार कर लेती है, तो 3 दिन में फिल्म की कारोबार का कुल आंकड़ा 20 करोड़ हो जाएगा जो कमाई के लिहाज से ठीक-ठाक प्रदर्शन माना जा सकता है। तीन दिन में फिल्म बजट का 20 फीसदी हिस्सा वसूलने में कामयाब हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- दिशा वकानी की ताजा फोटो देख रो पड़े फैंस, पति पर लगाया जीवन बर्बाद करने का आरोप
इसके बाद फिल्म से एवरेज या हिट होने की उम्मीद की जा सकती है। मेट्रो इन दिनों फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ का कलेक्शन किया था।
मेट्रो इन दिनों फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए का है, लेकिन इसके पीछे भी बड़ी दिलचस्प कहानी है। फिल्म 65 करोड़ रुपए में बन कर तैयार हो चुकी थी, लेकिन फिल्म मेकर्स को फिल्म की दोबारा शूटिंग करनी पड़ी, क्योंकि उन्हें पहले बनाई गई फिल्म पसंद नहीं आई। इसी वजह से फिल्म का बजट बढ़कर 100 करोड़ रूपया हो गया। मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई 2025 को रिलीज हुई है, जबकि यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म मेकर्स को बनी हुई फिल्म भी पसंद नहीं आई। इस वजह से इसे दोबारा फिर से शूट करना पड़ा। अब देखना यह होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।