अमरावती की जनसभा में मौजूद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व सांसद नवनीत राण व अन्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
Devendra Fadnavis Melghat Speech: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को अमरावती के मेलघाट पहुंचे यहा उन्होंने अमृत मिशन के तहत पेयजल योजना को मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेलघाट की धारणी व चिखलदरा तहसील में पानी की समस्या खत्म करने के लिए जलवितरण प्रणाली को भी मजबूत किया जाएगा। जिसके तहत अमृत मिशन के तहत धारनी के लिए 52 करोड़ और चिखलदरा के लिए 54 करोड़ की पेयजल योजना को मंजूरी दी गई है।
मेलघाट के नागरिकों को घरकुल योजना का लाभ दिलाने के लिए, अतिक्रमण के आधार पर रहने वाले सभी लोगों को जमीन के पीआर कार्ड प्रदान किए जाएंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धारणी में आयोजित प्रचार सभा के दौरान की।
धारणी नगर पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सभा रंग भवन मैदान में आयोजित हुई, जिसमें शहर से ज्यादा ग्रामीणों की बड़ी भीड़ उमड़ी।
सभा में भाजपा ने ताकत का प्रदर्शन किया। मंच पर राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक प्रवीण पोटे, केवलराम काले, राजेश वानखेडे, जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने धारणी नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुनील चौथमल सहित चिखलदरा की दोनों नगरपालिकाओं के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीताने की अपील की। साथ ही व्यापारी संकुल, क्रिकेट स्टेडियम और अन्य विकास प्रकल्पों को जल्द शुरू करने की बात कही।
यह भी पढ़ें:- नागपुर-मुंबई के बीच 8 दिसंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर रेलवे का बड़ा ऐलान
2 दिसंबर को भाजपा के उम्मीदवार को जिताकर विकास की रफ्तार और बढ़ाने का आह्वान किया। सभा में जिलाध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर, शहर अध्यक्ष विवेक नवलाखे, जिला महामंत्री सदाशिव खड़के, जिला उपाध्यक्ष श्याम गंगराड़े, क्षमा चौकसे, कमलेश सेंगर, दीपक मालवीय समेत पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार ने चिखलदरा शहर को टूरिज्म के लिहाज से डेवलप करने का प्लान तैयार किया है। बीच के समय में जब हम सत्ता में नहीं थे, तो स्काईवॉक समेत कुछ प्रोजेक्ट रुके हुए थे, लेकिन अब हमारी सरकार है। रुके हुए कामों में तेज़ी आएगी। स्काईवॉक का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। चिखलदरा में महाबलेश्वर की तर्ज पर मॉल रोड बनाया जाएगा।