जयस्तंभ, राजकमल चौक, इर्विन चौक बना ट्राफिक जाम का मुख्य केंद्र (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati News: एक तरफ नवरात्रि पर्व शुरू हो गया है, उस पर राजकमल रेलवे उडानपुल को बंद किए जाने के बाद से अमरावती शहर के सबसे व्यस्तम भीड़ वाले जयस्तंभ चौक, शाम चौक, सरोज चौक, चित्रा व इर्विन चौक में सबसे अधिक ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। त्योहारों और लगातार छुट्टियों के चलते सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है, सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चौराहों पर भीड़ होने के कारण नागरिकों की परेशानी और बढ़ गई है। बढ़ते ट्राफिक व गाड़ियों की धक्का-मुक्की से कारण विवादों का दौर भी अब चौराहों पर देखने मिल रहा है। ऐसे में वाहनों के भारी ट्राफिक जाम से निपटने के लिए ट्राफिक कर्मचारियों को पसीना बहाना पड़ रहा है।
शहर में ट्रैफिक की भारी समस्या खड़ी हो गई। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिलाधिकारी कार्यालय, कैंप और गाडगेनगर की ओर जाने वाले वाहनों को सिर्फ एक ही मार्ग उपलब्ध है, वही अंबा-एकवीरा देवी मंदिर में जाने के लिए श्रध्दालु पैदल व गाड़ियों से पहुंच रहे हैं। जिससे वाहन चालकों के बीच आगे बढ़ने की होड़ मच गई है। रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड की ओर जाने वालों को मालवीय चौक से होकर इर्विन चौक पहुंचना पड़ता है, मगर श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक पर उन्हें मेगाब्लॉक जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। बाईं ओर स्थित इर्विन अस्पताल की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि गाडगेनगर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भी मालवीय चौक से होकर फिर इर्विन चौक आना पड़ता है, वही कैम्प, हमालपुरा, रुक्मिणी नगर की ओर जाने वालों के वाहन भी भीड़ में फस रहे हैं। डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक के सामने कुछ साल पहले लगाए गए डिवाइडर के कारण यह मार्ग पहले ही बंद कर दिया गया था, जिससे अब की स्थिति और भी जटिल बन गई है। फिलहाल इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिखाई नहीं दे रही है। और नागरिकों को वर्तमान हालात का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है
ये भी पढ़े: बेरहमी से पिटाई करनेवाले 5 आरोपियों को कारावास, धानोरा के न्यायालय का फैसला
बता दें कि शहर में बढ़ते ट्राफिक के कारण और जल्द ही अपने गंतव्य की ओर बढ़ने के चक्कर में दुपहिया व बड़े वाहन चालकों को ट्राफिक नियमों को तोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है। मालवीय चौक से रेल्वे स्टेशन पर आने वाले व राजापेठ उड़ान पुल का उपयोग कर रुक्मिणी नगर की ओर आने वाले लोगों को रॉग साइट वाहन डाल कर नियमों की धज्जियां उड़ाते आसानी से देखा जा सकता है। जब तक पंजाबराव बैंक के सामने का टी पॉइंट खोला नहीं जाता तब तक लोगों को ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है।