मूर्तियों की तोड़फोड़ मामले में ट्रस्टियों को गिरफ्तार करे (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati News: अमरावती शहर के प्रभात चौक के पास स्थित गली में स्थित प्राचीन रामदेव महाराज मंदिर की मूर्तियों को तोड़कर अपमानित करने के मामले में संबंधित ट्रस्टियों पर कानूनी मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग अमरावती के सभी हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया व जिलाधिकारी आशीष येरेकर को सौंपे ज्ञापन में की गई है।
ज्ञापन में कहा कि उक्त रामदेव महाराज मंदिर लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना है और अमरावती के पुराने मंदिरों में से एक है। यहां श्री रामदेव बाबा की समाधि, भगवान श्रीराम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण, श्री हनुमंत राय, श्री गणेश और महादेव का शिवलिंग तथा नंदी महाराज की मूर्तियां स्थापित थीं। तथापि, श्रावण मास में ‘जीर्णोद्धार’ के नाम पर मंदिर के शिवलिंग, गणेश मूर्ति और नंदी महाराज की मूर्तियों को हथौड़ा-छेनी की सहायता से तोड़ा गया और उनका विसर्जन किया गया।
इस कृत्य के विरोध में कुछ लोगों ने आपत्ति जताने पर उन्हें धमकियां भी दी गईं, ऐसा निवेदन में उल्लेख है। रविवार 10 अगस्त 2025 को अवकाश का लाभ उठाकर ट्रस्टियों समेत चार लोगों ने यह विध्वंस किया। साथ ही श्री रामदेव महाराज की समाधि को तोड़ने का भी प्रयास जारी है और मंदिर को पूरी तरह से जमींदोज कर उस जगह पर व्यावसायिक दृष्टि से लाभकारी इमारत खड़ी करने का ट्रस्टियों का उद्देश्य होने का आरोप लगाया गया है। इससे श्रावण मास में महादेव, गणेश और हनुमान की मूर्तियों का विध्वंस होकर भक्तों की भावनाएं आहत हुईं और धार्मिक वातावरण दूषित हुआ, ऐसा आरोप निवेदन में किया गया।
ये भी पढ़े: स्वतंत्रता दिवस पर्व के लिए ऐतिहासिक भवनों में रोशनाई, भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत रंगोली प्रदर्शनी
इस पृष्ठभूमि में, ट्रस्टी मंडल की पूरी जांच कर आर्थिक हिसाब की पड़ताल की जाए, धर्मादाय विभाग के माध्यम से कार्रवाई हो, बनाई जा रही इमारत का निर्माण परमिट, नक्शा और मनपा अभियंता से जांच की जाए, साथ ही निर्माण कार्य को तत्काल रोकने और संबंधित ट्रस्टियों को गिरफ्तार करने की मांग ज्ञापन में की गई। इस समय विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्तान, हिंदू जनजागृति समिति, राष्ट्रीय बजरंग दल, हिंदू हुंकार संगठन, राष्ट्रीय श्रीराम सेना, जय बाबारी मित्रपरिवार, गोड ब्राह्मण नवयुवक मंडल, महाराष्ट्र मंदिर महासंघ, हिंदू क्रांति सेना, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिसमें निशादसिंह जोध, निलेश टवलारे, सुधीर बोपूलकर, राज दुबे, हेमंत मालवीय, कवलजीत पाडे, बंटी पारवानी, त्रिदेव डेंडवाल, अन्नू शर्मा, श्रीकांत पिसोलकर, यश गुप्ता, अनिल शर्मा, शिव गायकवाड, सागर व्यास, संतोष कुकडे, निखिल घुरडे, पुनम पंचालिय, संजय गुप्ता, राजु गायकवाड, लक्षीकांत खंडेलवाल, अमित गोहल, महेश सार्डा, राजेश गुप्ता, विजय पांडे, विजय शर्मा का समावेश था।