दीवाली ऑफर की आड़ में साइबर ठगी (सौजन्य-IANS)
Cyber Alert: दीवाली का पर्व नजदीक है और बाजारों से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक ‘धमाका ऑफर्स’ की भरमार है। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, गहने, मोबाइल और गिफ्ट्स पर भारी छूट की पेशकश लोगों को आकर्षित कर रही है। लेकिन इन लुभावनी ऑफर्स के पीछे ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हो चुके हैं, जो भोले-भाले ग्राहकों को फंसाने का काम कर रहे हैं।
पिछले वर्ष 45 लाख रुपये की साइबर ठगी की घटनाएं सामने आई थीं, जब लोगों ने सोशल मीडिया, मैसेजिंग ऐप्स या फर्जी वेबसाइट्स पर आई ‘दिवाली धमाका ऑफर’ पर भरोसा किया। कुछ मामलों में फ्री गिफ्ट के नाम पर लोगों से बैंक डिटेल्स मांगी गईं, तो कुछ मामलों में भुगतान के बाद भी सामान नहीं भेजा गया और वेबसाइट्स गायब हो गईं। अब साइबर विभाग और पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। अगर किसी भी प्रकार की ठगी होती है, तो तत्काल पास के पुलिस स्टेशन या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने का अनुरोध किया गया है।
केवल अधिकृत और पहचान वाली वेबसाइट्स से ही खरीदारी करें। वेबसाइट ‘https://’ से शुरू होनी चाहिए यह सुरक्षित साइट का संकेत है। कोई भी व्यक्ति अगर ऑफर के नाम पर आपसे यूपीआई पिन, ओटीपी या कार्ड डिटेल्स पूछे तो तुरंत सावधान हो जाएं। ‘फ्री गिफ्ट’, ‘स्क्रैच एंड विन’ जैसी लिंक पर क्लिक न करें, तुरंत डिलीट करें।
अनजान लिंक या विज्ञापन पर क्लिक करने से मोबाइल का कंट्रोल हैकर के पास चला सकता है। किसी भी आकर्षक ऑफर की बाजार में कीमत से तुलना करें। ज़रा सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई छीन सकती है। यदि ठगी हो जाए तो तुरंत पुलिस सायबर विभाग की वेबसाईट पर शिकायत करें या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
यह भी पढ़ें – Jungle Safari: जंगल सफारी में मोबाइल फोटोग्राफी पर लगा बैन, वन विभाग ने जारी किए निर्देश
कुछ दुकानदारों ने दिवाली ऑफर के नाम पर घटिया या बदली हुई चीजें दीं। सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन देकर लिंक पर क्लिक करवाया गया, जिससे कई लोग ठगे गए। व्हाट्सएप ग्रुप्स में ऑफर देकर पहले एडवांस पेमेंट मांगा गया। क्यूआर कोड और यूपीआई से पेमेंट करने के बाद पैसे गायब हो गए।
सोशल मीडिया पर आई किसी भी संदिग्ध लिंक को ओपन न करें। कई बार ये लिंक आपके मोबाइल का एक्सेस साइबर ठगों को दे देती हैं। दिवाली में ऐसे मामले बढ़ जाते हैं। इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है।
– अनिकेत कासार, एपीआई, सायबर विभाग।