हर्षवर्धन सपकाल (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: राज्य के किसान इस वक्त आसमानी संकट से जूझ रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश सरकार का इस ओर ध्यान ही नहीं है। पहले सरकार के कृषि मंत्री रमी खेलने में व्यस्त थे तो वर्तमान के कृषि मंत्री को ढूंढना पड़ रहा है।
किसानों के लिए बनाया गया विभाग कृषि कार्यालय पूरी तरह से निष्क्रिय है। सरकार की किसानों के प्रति बेरूखी सभी को समझ से परे नजर आ रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि उपज को दाम सहित अन्य वादे किए थे, लेकिन वह अब तक पूरे नहीं किए। जिससे क्या हुआ तेरा वादा, कहते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने टिप्पणी की।
कांग्रेस पार्टी का आगामी चुनावों को लेकर बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों पर संकट छाया हुआ है। किसानों की स्थिति को देखते हुए उन्हें 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर नुकसान भरपाई देने की मांग की गई। फिलहाल सरकार किसानों पर बोलने तैयार नहीं है। कृषि मंत्री जगह पर नहीं मिल रहे है, जिससे अब ‘आपण यांना पाहिलत का’, ऐसा विज्ञापन देने का समय आया है।
स्थानीय निकाय चुनावों के संदर्भ में पूछने पर उनका कहना रहा कि जल्द ही इस बाबत जिला व तहसील स्तर पर बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। इस समय सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व पालकमंत्री डॉ। सुनील देशमुख, पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष बबलू देशमुख, शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, मिलिंद चिमोटे, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार सहित आदि उपस्थित थे।
नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है। उन्होंने बीते 11 वर्षों में जनता से जो-जो वादे किए, उन एक भी वादों को पूरा नहीं किया। नरेंद्र मोदी जनता की अपेक्षा पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे है। वे भाजपाई और हम कांग्रेसी बावजूद इसके प्रधानमंत्री के नाते हम नरेंद्र मोदी को जन्म दिन की बधाई देते हैं क्योंकि हमारी संस्कृति नकारात्मक नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Amravati News: अपर वर्धा बांध के सभी 13 गेट खुले, भारी बारिश से जलस्तर 97% पार
उन्होंने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से आगामी चुनाव की जुटने का आह्वान किया। वहीं इस समय मेलघाट के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।