अमरावती. दिग्रस से अमरावती आकर दोपहिया से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को अपराध शाखा यूनिट वन की टीम गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उसके पास से पुलिस ने एक दोपहिया व मोबाइल जब्त किया है. रौनक किशोर राठोड (19, वरनदली, दिग्रस, यवतमाल) गिरफ्तार आरोपी का नाम है. वहीं चेन स्नैचिंग का मुख्य आरोपी गब्बर शहा वल्द माजिद शहा (29, भवानी नगर, दिग्रस) अभी भी फरार बताया जा रहा है.
सर्किट हाउस निवासी शिक्षिका सुजाता अनंत काले 20 फरवरी को परतवाडा से स्कूल से निकलकर अमरावती के बस स्टॉप पर आई थी. जहां से उसने आटो कर वह बियाणी चौक पहुंची. बियाणी चौक से घर जाते समय घर की ओर जाने वाली गली में पलटते समय अचानक दोपहिया सवार दो युवक आए. इसमें से पीछे बैठे युवक ने महिला के गले पर झपटा मारकर 12 ग्राम सोने का मंगलसूत्र लेकर भाग गए. इसी दिन शहर में 4 चेन स्नैचिंग की घटनाएं घटित हुई थी. जिसके मद्देनजर पुलिस ने विशेष बैठक बुलाकर मामले को निपटाने के निर्देश दिए थे. चेन स्नेचिंग की घटना की जांच करते समय अपराध शाखा यूनिट वन को गोपनीय जानकारी मिली कि चेन स्नेचिंग के आरोपी यह दिग्रस के है.
जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिग्रस जाकर आरोपी रोशन किशोर राठोड़ को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ में उसने अपने साथी गब्बर शहा के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को स्वीकार किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा यूनिट वन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, मनीष वाकोडे, अनिकेत कासार, प्रकाश झोपाटे, राजूआपा, फिरोज खान, सतीश देशमुख, पंकज गाडे, दिनेश नांदे, विकास गुडदे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्ति काकड, अमोल मनोहरे, अमोल बहादरपुरे, भूषण पद्मने, रोशन माहुरे, किशोर खेंगरे ने की.
इस मामले में फरार कुख्यात गब्बर शहा वल्द माजीद शहा (29) आदतन अपराधी है. गब्बर शहा पर यवतमाल में अनेकों मामले दर्ज हैं. पुलिस आने की खबर मिलते ही वह दिग्रस से भाग गया. गब्बर का कोई ठिकाना नहीं रहता वह अपने स्थान बदलता रहता है.