
अमरावती डिपो (सौजन्य-नवभारत)
Amravati News: अमरावती जिले में वरुड और मोर्शी तहसील के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लंबे समय से नागरिकों और विद्यार्थियों की बस सेवाओं की संख्या बढ़ाने की मांग थी। रोजाना उन्हें आवागमन में उन्हें परेशानी होती थी। अब उनकी यह मांग पूरी हो गई है। परिवहन विभाग द्वारा वरुड और मोर्शी आगार डिपो को कुल 10 नई लालपरी प्राप्त हुई हैं।
इससे पहले भी 23 मई 2025 को दोनों डिपो को 5-5 नई बसें प्रदान की गई थीं, जिनका लोकार्पण विधायक चंदू उर्फ उमेश यावलकर के हाथों हुआ था। अब परिवहन मंत्रालय से दूसरी खेप के रूप में 5-5 नई बसें और प्राप्त हुईं, जिससे कुल 10 नई बसों का समावेश हुआ है।
वरुड डिपो प्रमुख आकाश तागडे और मोर्शी डिपो प्रमुख आशा वासनिक ने बताया कि नई बसों के समावेश से अब दोनों तहसीलों में बस फेरे नियमित और समयबद्ध रूप से शुरू हो सकेंगे। दरअसल, बसेस की कमी के कारण यात्रियों और छात्रों को पहले बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। समय पर बसें उपलब्ध न होने से नागरिकों को ऑटो रिक्शा, निजी बसें या टैक्सियों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक दोनों तरह का तनाव झेलना पड़ता था।
यह भी पढ़ें – ठाकरे से है शिवसेना की पहचान, मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दिखाया आईना, बोले- इसलिए मिलाया BJP से हाथ
जनवरी माह में विधायक चंदू यावलकर ने मंत्रालय में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक से विशेष मुलाकात कर वरुड और मोर्शी डिपो में बसों की कमी का मुद्दा उठाया था। उनकी पहल पर ही परिवहन मंत्रालय ने यह अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराईं। अब इन नई लालपरियों के शामिल होने से यात्रियों और स्कूली छात्रों को बड़ी राहत मिली है।






