अमरावती महानगरपालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Amravati Mayor Election News: अमरावती मनपा के चुनाव तथा मुंबई स्थित मंत्रालय में महापौर पद के आरक्षण की ड्रॉ प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मनपा प्रशासन की पहली विशेष सभा 30 जनवरी को रखी गई है। मनपा ने पहली विशेष सभा बुलाने के लिए संभागीय आयुक्त को पत्र भेजा था। इसके बाद संभागीय आयुक्त की ओर से मनपा आयुक्त को प्राप्त पत्र में शुक्रवार 30 जनवरी को पहली विशेष सभा बुलाने का स्पष्ट किया है। इसी दिन महापौर और उपमहापौर की चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
अमरावती मनपा ने पत्र में जानकारी दी थी कि आम चुनाव की प्रक्रिया के तहत मनपा के 22 प्रभागों की कुल 87 सीटों पर मतदान एवं मतगणना के बाद 87 पार्षद निर्वाचित हो चुके हैं। अमरावती मनपा का महापौर पद सर्वसाधारण गट के लिए घोषित हुआ है।
नवनिर्वाचित पार्षदों की पहली विशेष सभा बुलाकर महापौर एवं उपमहापौर के निर्वाचन एवं नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करना आवश्यक है। संभागीय आयुक्त की ओर से शुक्रवार को मनपा प्रशासन को पत्र भेजकर आगामी शुक्रवार 30 जनवरी को पहली विशेष सभा बुलाकर महापौर और उपमहापौर के चुनाव करने का स्पष्ट किया है।
विशेष सभा के पीठासीन अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी आशीष येरेकर की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी द्वारा मनपा के महापौर एवं उपमहापौर पद के चुनाव की प्रक्रिया नियमों के अनुसार पूरी किए जाने की सूचना पत्र के माध्यम से दी गई है।
यह भी पढ़ें:- …तो ढीले पड़ गए सहर शेख के तीखे तेवर! पुलिसिया एक्शन के बाद माफी मांगती दिखी मुंब्रा की AIMIM पार्षद
जिलाधिकारी की देखरेख में महापौर और उपमहापौर का निर्वाचन तथा पदग्रहण संपन्न होगा। इसके बाद होने वाली प्रत्येक आमसभा में महापौर पीठासीन सभापति तथा मनपा आयुक्त पीठासीन अधिकारी के रूप में उपस्थित रहेंगे। इन्हीं की देखरेख में स्थायी समिति के सभापति एवं विभिन्न विषय समितियों के सभापतियों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस विशेष सभा में शहर को नया महापौर और उपमहापौर मिलने से नागरिकों की निगाहें पूरी प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं।