
हमले का दृश्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
Amaravati Groom Stabbed At Wedding Update: अमरावती शहर के बडनेरा रोड स्थित साहिल लॉन में जारी रिसेप्शन दौरान दूल्हे सूजल समुंद्रे पर चाकू से हमला करने के मामले में बडनेरा पुलिस ने आरोपी राघव जीतेंद्र बक्शी को अकोला से गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि सूजल राम समुंद्रे की 9 नवंबर को अंजनगांवसुर्जी में युवती से शादी समारोह संपन्न हुआ था। पश्चात 11 नवंबर बडनेरा रोड स्थित साहिल लॉन में उसका रिसेप्शन कार्यक्रम शुरू था। इस समय मेहमानों का आना-जाना शुरू था। मेहमान दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं देने स्टेज पर जा रहे थे।
इस समय आरोपी राघव जीतेंद्र बक्शी अपने दोस्त को लेकर रिसेप्शन में आया। वह दोनों स्टेज पर गए तब राघव ने उसके पास का चाकू निकालकर सीधे दूल्हे सूजल की जांघ पर तीन वार किए जिससे कुछ ही देर में हडकंप मच गया।
दोनों आरोपी लॉन के बाहर रखी अपने दुपहिया के पास भागने लगे। इस समय शादी समारोह की शुटिंग कर रहे ड्रोन चालक ने आरोपियों का कुछ दूरी तक पीछा किया जिसका वीडियो वायरल हुआ।
हमले की यह पूरी वारदात शादी की वीडियोग्राफी कर रहे ड्रोन कैमरे में साफ-साफ रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर कितनी आसानी से दूल्हे को चाकू मारता है और फिर तुरंत स्टेज से कूदकर भागना शुरू कर देता है। जैसे ही लोगों ने हमला होते देखा, कुछ मेहमानों ने हमलावर को पकड़ने के लिए उसका पीछा भी किया, लेकिन उसकी रफ्तार तेज थी।
अमरावती में एक शादी समारोह में दो लड़कों ने दूल्हे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद ड्रोन कैमरामैन में जो किया वो काबिल ए तारीफ है। pic.twitter.com/38SnObPAOO — Shashank shukla (@shashaankshukla) November 12, 2025
सूजल समुद्रे की शिकायत पर पुलिस ने राघव बक्षी व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी मामले में राघव की मां ने दी शिकायत में बताया कि सूजल समुंद्रे के परिजन 11 नवंबर की देर रात राघव बक्षी के घर गए और राघव के बारे में पूछताछ करते हुए घर के सामान की तोड़फोड़ की और गाड़ी को आग लगा दी।
यह भी पढ़ें:- ‘मुझे गोद ले लो, मेरी शादी करवा दो’, अकोला के युवक ने शरद पवार और अमोल मिटकरी को लिखा पत्र
इसकी शिकायत राघव की मां ने बडनेरा थाने में दी। बडनेरा पुलिस ने राम समुद्रे, सोनू समुद्रे, शिव समुद्रे व अन्य 10 से 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह हमला डीजे के रुपए देने को लेकर हुआ था।
इस मामले में बडनेरा पुलिस ने तकनीकी और गोपनीय सूत्रों के आधार पर आरोपी राघव बक्षी को अकोला से गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिग को भी पूछताछ के लिए कब्जे में लिया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।






