अमरावती पुलिस (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: नागपुर से स्कूल बैग में चरस लाकर अमरावती में बिक्री करने के उद्देश्य से आए एक पैडलर को नागपुरीगेट की डीबी टीम ने पठान चौक से गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से 0.980 ग्राम चरस व मोबाइल सहित कुल 3 लाख रुपए का माल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रतीक प्रभाकर पुनटकर (24, गोंडखोरी, नागपुर) है। वहीं अन्य आरोपी उसका साथी यामिन खान यूसुफ खान (गोंडाली, नागपुर) मौके से फरार हो गया।
नागपुरीगेट थाने के डीबी पथक प्रमुख राजेंद्र पिंपले दल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस समय गोपनीय जानकारी मिली कि पठान चौक में कमान के पास दो युवक काले रंग की स्कूल बैग में मादक पदार्थ की बिक्री करने के लिए खड़े है।
उक्त जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हनुमंत उरलागोंडावार, पुलिस निरीक्षक सालुंके को दी गई। पश्चात पठान चौक में छापा मारा गया। पुलिस आते ही एक आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह चकमा देकर रफूचक्कर हो गया।
पुलिस ने आरोपी प्रतीक पुनटकर को हिरासत में लिया। उसके पास के बैग में मादक पदार्थ दिखाई दिया। घटनास्थल पर बुलाए गए फॉरेन्सिक टीम ने बरामद मादक पदार्थ की जांच कर चरस होने की पुष्टि की। यह चरण 980 ग्राम बताई गई, जिसकी कीमत 2 लाख 85 हजार है। पुलिस ने चरस और मोबाइल सहित कुल 3 लाख 500 रुपए का माल जब्त किया। सहायक पुलिस निरीक्षक वैशाली चव्हाण की शिकायत पर नागपुरीगेट पुलिस ने आरोपी प्रतीक पुनटकर व यामिन खान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हनुमंत उरलागोंडावर, डीबी प्रमुख गजानन विधाते, सहायक पुलिस निरीक्षक वैशाली चव्हाण, राजेंद्र पिंपले, शफी, कुणाल, शेखर, दानिश शेख, राहुल रोडे, सागर पंडित ने की। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें :- Amravati में बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, टाकरखेडा संभू में घर-खेत जलमग्न
आरोपी प्रतीक पुनटकर और यामिन खान यह नागपुर से अमरावती चरस बेचने आए थे। लेकिन अमरावती में इसका खरीददार कौन था, यह अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस जांच में आरोपी प्रतीक पुनटकर ने बताया कि यह जानकारी फरार आरोपी यामिन खान को है। मैं सिर्फ उसके साथ आया था। वह अमरावती में किसे बेचने वाला था, यह उसे मालूम नहीं था। जिससे अब पुलिस का दल यामिन खान की तलाश में नागपुर जाएगा।