उद्धव ठाकरे और अमित शाह (फोटो: ANI)
मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। पुणे के बाले वाडी में पिछले दिनों आयोजित किए गए बीजेपी की राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के सम्मेलन (चिंतन बैठक) में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तीखी टिप्पणियों का उद्धव ने पुणे में ही जाकर तीखा जवाब दिया। भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1976 में लगाए गए आपातकाल के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्कालीन सरसंघचालक बालासाहब देवरस का उल्लेख करते हुए उद्धव ने कहा कि आज की बीजेपी को संघ का हिंदुत्व स्वीकार नहीं है। बीजेपी देश में सत्ता जिहाद चला रही है।
शिवसेना (उद्धव गुट) के पदाधिकारियों का शिव संकल्प सम्मेलन शनिवार को पुणे में आयोजित किया गया। इस मौके पर पार्टी के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उपस्थित पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने महाराष्ट्र में चल रहे बीजेपी के हमलों को दबाने के लिए हाथ में मशाल लेकर शिव संकल्प लेने की अपील की। इस अवसर पर शिवसेना सांसद व प्रवक्ता संजय राऊत, शिवसेना नेता विनायक राऊत, शिवसेना नेता व विधायक भास्कर जाधव, उपनेता शशिकांत सुतार, उपनेता सुषमा अंधारे, उपनेता जिला संपर्क प्रमुख सचिन अहीर एवं संयुक्त संपर्क प्रमुख आदित्य शिरोडकर सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
उद्धव ने कहा कि केंद्र सरकार ने संविधान हत्या दिवस की शुरुआत की है। उन्होंने दावा किया कि आपातकाल के दौरान बालासाहब देवरस ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दो पत्र लिखे थे। जिसमें उन्होंने लिखा था कि संघ मुस्लिम विरोधी, ईसाई विरोधी नहीं हैं। हमारा संगठन किसी भी जाति, धर्म से नफरत नहीं करता। लेकिन क्या आज की बीजेपी को संघ का यह हिंदुत्व स्वीकार है? ऐसा सवाल करने के साथ उद्धव ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि उन्हें अब संघ की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे पर एक्शन लें, CEC का राज्य चुनाव आयोग को निर्देश
उद्धव ने आगे अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह को मराठी नहीं आती लेकिन वे बालासाहेब देवरस द्वारा लिखित पत्र को पढ़ सकते हैं क्योंकि ये पत्र हिंदी में लिखा गया हैं। इस दौरान उद्धव ने अमित शाह की उन टिप्पणियों पर पलटवार भी किया जो शाह ने बीजेपी के सम्मेलन में उद्धव पर की थी। शाह ने उद्धव को ‘औरंगजेब फैन्स क्लब’ का मुखिया बताया था, जिसके जवाब में उद्धव ने शाह को आताताई मुगल हमलावर अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज बता दिया।
उद्धव ने कहा कि वे मुझे नकली बेटा, औरंगजेब फैन क्लब का सदस्य कहते हैं, मैं भी उन्हें अहमद शाह अब्दाली कहूंगा। ये भी शाह हैं और वो भी शाह था। उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर देश में सत्ता जिहाद छेड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम कांग्रेस के साथ गए तो वे (बीजेपी नेता) कहेंगे कि हमने हिंदू धर्म छोड़ दिया है। हमारा हिंदुत्व शिवाजी महाराज द्वारा दिया गया साधु-संतों का हिंदुत्व है। जब कोई मुस्लिम लड़का किसी हिंदू लड़की से शादी करता है तो उसे आप लव जिहाद कहते हैं। लेकिन यही न्याय सत्ता के लिए आपके समझौतों पर लागू होता है। आपका सत्ता जिहाद चला रहे हैं। आप महबूबा मुफ्ती के साथ सत्ता स्थापित करें। चंद्रबाबू के भरोसे आप केंद्र की सत्ता में आए। चंद्रबाबू कौन से हिंदू धर्म के हैं? नीतीश कुमार का हिंदुत्व क्या है? यह सत्ता और कुर्सी का लोभ है।
यह भी पढ़ें: उद्धव, फडणवीस, पवार की गाड़ी तोड़ें, प्रकाश आंबेडकर के विवादित बयान से गरमाई राजनीति
पिछले दिनों उद्धव ने बीजेपी को आर पार की लड़ाई छेड़ने की चुनौती देते हुए कहा था कि अब तुम नहीं या मैं नहीं। इसे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जोड़कर देखा गया था। जिसके बाद राज्य में दोनों ओर तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी। पुणे में शनिवार को उद्धव ने कहा कि मैंने किसी एक व्यक्ति को चेतावनी नहीं दी थी। मेरी चुनौती पूरी बीजेपी के लिए थी। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं खटमलों को चुनौती नहीं देता। खटमलों को मसल कर खत्म किया जाता है। उद्धव के इस बयान के बाद बीजेपी के लोग उन पर टूट पड़े हैं।
देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे निराश हैं और उसी निराशा में ऐसे बयान दे रहे हैं। साथ ही, ‘ऐसे लोगों को क्या जवाब दिया जाए, जिनका दिमागी संतुलन छूट गया है?’ निराश और हताश उद्धव ठाकरे ने अपने बयानों से साबित कर दिया है कि सचमुच वो औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं।”
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे गुट ‘मशाल’ चिन्ह पर लड़ेगा विधानसभा चुनाव, EC ने दी बड़ी राहत
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “हिंदुओं को हिंसक कहने वाले राहुल गांधी तो उद्धव ठाकरे को चलते हैं, लेकिन अनुच्छेद 370 को रद्द करके बालासाहेब का सपना पूरा करने वाले मोदी नहीं पसंद हैं।”