प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद भाजपा नेता (फोटो नवभात)
Akot Municipal News: अकोट नगर परिषद में भाजपा और एमआईएम की विचारधारा पूरी तरह अलग है, इसलिए उनके साथ गठबंधन का प्रश्न ही नहीं उठता अकोट नगर परिषद गठबंधन को लेकर मीडिया ने अनावश्यक भ्रम फैलाया है, ऐसा स्पष्टीकरण विधायक प्रकाश भारसाकले ने यह आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। उन्होंने बताया कि अकोट नगर परिषद के आम चुनाव में भाजपा की नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार माया धुले तथा 11 पार्षद विजयी हुए। विकास कार्यों के मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना के पार्षद भाजपा के साथ आए।
इसके बाद नगर परिषद का कामकाज सुचारु रूप से चलाने के लिए अकोट शहर विकास मंच गठित किया गया। इसमें कांग्रेस, एमआईएम और वंचित बहुजन आघाडी को छोड़कर 21 सदस्यीय बहुमत विकास मंच के पास था। बहुमत होने के कारण अन्य दलों के पार्षदों को लेने का प्रश्न ही नहीं था।
यह भी पढ़ें: अकोला,पुलिस ने जबरन चोरी का मामला सुलझाया, तीन आरोपी गिरफ्तार