राशन कार्ड (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: केंद्र सरकार ने 22 जुलाई 2025 से एक नया आदेश लागू किया है जिसके अंतर्गत यदि कोई राशन कार्डधारक लगातार छह महीने तक राशन का अनाज नहीं उठाता है, तो उसका राशन कार्ड निष्क्रय माना जाएगा। इसके बाद उस परिवार को राशन का लाभ नहीं मिलेगा।
साथ ही जिन कार्डधारकों ने ई-केवायसी नहीं करवाई है, उनका कार्ड भी बंद किया जाएगा। इस आदेश के अनुसार, छह महीने तक राशन न लेने वाले लाभार्थियों की पात्रता तीन महीने के भीतर घर-घर जाकर जांची जाएगी। यह जांच ई-केवायसी के माध्यम से की जाएगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन न लेने वाले लाभार्थी भी इस दायरे में आएंगे। इसके अलावा, राशन कार्ड की पात्रता सूची हर पांच साल में दोबारा जांची जाएगी और राशन कार्ड में दर्ज पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार नंबर अनिवार्य रूप से जोड़ा जाएगा। जिले में स्वीकृत नियमानुसार, सस्ते अनाज दूकानदारों को नियमित रूप से अनाज की आपूर्ति की जाती है और वे लाभार्थियों को वितरण करते हैं। अधिकारियों के अनुसार, पुराने नाम हटाना और नए नाम जोड़ना एक सतत प्रक्रिया है। मृत व्यक्तियों के नाम हटाना, परिवार के विभाजन के बाद नए कार्ड बनाना जैसी प्रक्रियाएं चलती रहती हैं।
नागरिकों को सेतू केंद्र या नजदीकी राशन दूकान पर जाकर ई-केवायसी करानी चाहिए। यदि ई-केवायसी में कोई समस्या आती है, तो आधार कार्ड को तुरंत अपडेट कराना आवश्यक होता है। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय ने नागरिकों को इस प्रक्रिया के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया है। फिलहाल जिले में पात्र और जरूरतमंद लाभार्थियों को नियमित रूप से राशन की आपूर्ति की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अब तक किसी पात्र लाभार्थी का राशन बंद नहीं किया गया है, लेकिन नए नियमों के चलते नागरिकों को राशन उठाने और ई-केवायसी कराने के प्रति सतर्क रहना होगा, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ये भी पढ़ें :-