जन्म प्रमाण पत्रों में अनियमितता, भाजपा नेता किरीट सोमय्या का आरोप (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola District: अकोला शहर तथा तहसील में जन्म प्रमाण पत्रों के विषय में काफी अनियमितता हुई है, यह आरोप भाजपा नेता, पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने गुरुवार को यहां लगाया। उन्होंने इस संदर्भमें शीघ्र बैठक लेकर अपात्र आवेदक व संबंधित एजंट तथा अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिकायत के बाद रामदासपेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब तक 12 लोगों पर अपराध दर्ज किया है। इस अवसर पर किरीट सोमय्या ने आरोप लगाया कि पुलिस ने तथा जिलाधिकारी ने अपनी जांच सिर्फ 12 लोगों तक ही मर्यादित रखी है। अकोला शहर में जन्म प्रमाण पत्रों में अनियमितता यह राज्य की दस मुख्य अनियमितताओं में है।
अकोला तहसीलदार कार्यालय में कुल 4,849 आवेदन आए जिसमें से 24 आवेदन खारिज हुए और 3,953 लोगों को विलंबित जन्म दर्ज, जन्म प्रमाण पत्र देने के आदेश दिए गए। फालोअप करने के बाद भी अन्य आवेदकों के बनावटी दस्तावेजों जांच पुलिस अधिकारी तथा तहसीलदार ने नहीं की है।
आवेदन क्रमांक व आवेदन के साथ दिए गए सबूतों में जन्म तिथि, आधार कार्ड और आवेदकों ने शपथ पत्र में लिखी गयी जन्म तिथि अलग पाए जानेवाले 133 आवेदनों के उदाहरण भी दिए गए। गंभीर बात यह है कि अभी दस आवेदकों जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी है ऐसे उदाहरण भी दिए गए हैं। यह आरोप भी उन्होंने लगाया। पुलिस व राजस्व विभाग, पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने सभी अपात्र आवेदक व उनका समर्थन करने वाले और राष्ट्रीय सुरक्षा को खेल समझने वाले एजंट व अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसे निर्देश भी उन्होंने बैठक में दिए।
ये भी पढ़े: एसटी पर छाया सबसे बड़ा आर्थिक संकट, 10,000 करोड़ का घाटा, वेतन के भी लाले
इस अवसर पर आयोजित बैठक में सांसद अनूप धोत्रे, विधायक रणधीर सावरकर, जिलाधिकारी वर्षा मीणा, पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, मनपा आयुक्त डा। सुनील लहाने, उप विभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी, पूर्व महापौर विजय अग्रवाल, भाजपा महानगराध्यक्ष जयंत मसने, डा। अमित कावरे, सागर शेगोकार, हरीश काले, एड। देवाशीष काकड, केशव हेडा, घनश्याम भिसे, विनय बिडवे, श्रेयश बिडवे के साथ साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।