
4 सिंचाई परियोजनाओं की मरम्मत को मंजूरी (फाइल फोटो)
Approval For Repair Of Irrigation Projects: आगामी ग्राम पंचायत चुनावों की पृष्ठभूमि में ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु चार सिंचाई परियोजनाओं की मरम्मत के लिए कुल 12.75 करोड़ की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। यह निधि मृद व जलसंधारण विभाग द्वारा स्वीकृत की गई है। गत वर्ष जिले में 1,34,267 हेक्टेयर क्षेत्र में कपास की बुआई हुई थी, जिसमें अधिकांश क्षेत्र वर्षा पर निर्भर और असिंचाई था।
मरम्मत कार्यों का विवरण ग्रामसभा में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। गाद निकालने का कार्य जनसहभाग, रोजगार गारंटी योजना या यांत्रिकी विभाग के माध्यम से किया जाएगा। यदि प्रस्तावों में कोई खामी या अपूर्ण जानकारी पाई जाती है, तो संबंधित प्रादेशिक जलसंधारण अधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।
ये भी पढ़ें : विधायक संग्राम जगताप के भड़काऊ बयान पर विवाद, अकोला न्यायालय में दर्ज हुआ आपराधिक मामला
यह कदम ग्रामीण सिंचाई व्यवस्था को सशक्त बनाने और आगामी चुनावों में कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।






