(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Akola News In Hindi: हाल ही में संपन्न हुई कांवड़ यात्रा के दौरान आयोजित कॉर्नर मीटिंग्स से मिले सकारात्मक अनुभव को ध्यान में रखते हुए अकोला पुलिस प्रशासन ने गणेशोत्सव के लिए भी सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है।
पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने 27 अगस्त को जानकारी दी कि अकोला की संवेदनशील छवि को सुधारने के प्रयास के तहत जिले में 2200 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है, जबकि 620 लोगों के खिलाफ तड़ीपारी के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।
गणेशोत्सव के दौरान महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ‘दामिनी पथक’ को सक्रिय किया गया है। ये पथक सार्वजनिक गणेश मंडलों और धार्मिक स्थलों पर जाकर निगरानी रखेंगे। प्रत्येक मंडल के पास एक पुलिस हवलदार नियुक्त किया गया है, जो मंडल की समस्याओं के समाधान में सहयोग करेगा। साथ ही, प्रत्येक मंडल को दो निजी सुरक्षा रक्षक और सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है।
इस प्रकार, अकोला पुलिस प्रशासन ने गणेशोत्सव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और अनुशासित रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। यह पहल न केवल सुरक्षा को सुनिश्चित करती है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक गरिमा को भी बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी।
गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। पूरे दस दिनों तक विसर्जन मार्ग पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके लिए 400 सीसीटीवी कैमरे और 50 वीडियो कैमरे कार्यरत रहेंगे। यदि किसी मंडप परिसर में कोई अवैध गतिविधि पाई जाती है, तो संबंधित मंडल पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- गोवंश तस्कर को 1 साल के लिए हुई जेल, कानून व्यवस्था को लेकर लिया फैसला
राज्य शासन द्वारा इस वर्ष गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित किया गया है। इसी के तहत अकोला पुलिस प्रशासन ने भी जिले के नियमबद्ध, पर्यावरण अनुकूल, डीजे मुक्त और उत्कृष्ट सजावट वाले मंडलों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई है। चयनित मंडलों को क्रमशः 11,000, 7,000 और 5,000 के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।