प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Akola Police New Year Security: नववर्ष की पूर्व संध्या पर अकोला पुलिस ने जिलेभर में व्यापक नाकाबंदी और कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के आदेशानुसार 70 अधिकारी और 361 अंमलदारों ने इस अभियान में भाग लिया। 31 दिसंबर 2025 की रात 7 बजे से 01 जनवरी 2026 की सुबह 5 बजे तक चले ऑपरेशन में कुल 2022 वाहनों की जांच की गई। इसमें 377 अनुशासनहीन वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर 1,98,900 रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही 51 समन्स, 11 जमानती वारंट और 5 पकड़ वारंट तामील किए गए।
पुलिस ने 36 निगरानी बदमाशों और आरोपियों की जांच की तथा महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 122 के तहत 2 कार्रवाई की। भारतीय हथियार अधिनियम के अंतर्गत 3 केस दर्ज कर 3 घातक शस्त्र जब्त किए गए। धारा 110 और 117 के तहत 35 मामले दर्ज कर जिले के 20 होटल, लॉज और 21 एटीएम की जांच की गई। महाराष्ट्र शराब प्रतिबंध अधिनियम के तहत 1 केस और महाराष्ट्र जुआ अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज किए गए।
पूरे अकोला जिले में ड्रंक एंड ड्राइव के 41 मामले पकड़े गए। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने स्वयं भाग लेकर नाकाबंदी पॉइंट्स की जांच की। वहीं स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके ने अपने पथक के साथ शहर में नववर्ष स्वागत स्थलों पर दौरा कर अनुचित घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी निभाई।
अकोला में नए साल के पहले दिन रामदासपेठ पुलिस स्टेशन की टीम ने रेलवे स्टेशन चौक पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई की। गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपी गाने शब्बीर उर्फ शब्या हुसेन श्रेणीवाले (32), निवासी गवलीपुरा अकोला को हिरासत में लिया गया। तलाशी में उसके पास से 32.4 इंच लंबी स्टील की धारदार तलवार बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 1200 रुपये है।
यह भी पढ़ें:- लाडकी बहिन योजना: 4500 की जगह खाते में आए सिर्फ 1500 रुपए, जानें बाकी का पैसा आएगा या नहीं ?
इस मामले में आरोपी के खिलाफ रामदासपेठ पुलिस स्टेशन आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई अकोला एसपी अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी चंद्रकांत रेड्डी और उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शिरीश खंडारे के नेतृत्व में दादाराव टापरे, श्याम मोहले, अनिल धनभर, इमाम चौधरी, अभिजीत इंगले, मोहम्मद जाकीर, आशुतोष गवली, अंकीत कमलाकर, रवि नागे और रमेश गंगलवार सहित रामदासपेठ पुलिस टीम के अन्य सदस्यों ने की है।