मनपा इमारत (सौजन्य-नवभारत)
Akola News: अकोला महानगरपालिका कार्यक्षेत्र में संपत्ति कर की बकाया राशि ने गंभीर रूप ले लिया है। 257 करोड़ रुपये की बकाया राशि को लेकर मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डा।सुनील लहाने ने संपत्ति कर विभाग के लिपिक, सहायक कर अधीक्षक, कर अधीक्षक सहित पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण जोन के क्षेत्रीय अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी की है, जिससे मनपा सर्कल में खलबली मच गई है।
यदि यह बकाया राशि नवंबर माह तक जमा नहीं की गई, तो प्रति माह दो प्रतिशत शास्ती (जुर्माना) लागू किया जाएगा। कर जमा करने से बचने वाले प्रतिष्ठित उद्योजक, व्यापारी, डॉक्टर, कोचिंग क्लास संचालक और शैक्षणिक संस्थाएं भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। मनपा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कर न चुकाने वालों की संपत्तियों पर सीधे लाक लगाने की तैयारी की जा रही है।
कर वसूली में उदासीनता के कारण विकास कार्यों के लिए निधि रोकी जा सकती है। नागरिकों की निष्क्रियता के चलते बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है और अब 257 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। मनपा प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में कठोर कदम उठाए जाएंगे ताकि कर वसूली में सुधार हो और शहर के विकास कार्यों को गति मिल सके।
यह भी पढ़ें – नागपुर: मां-बेटे ने मिलकर बनाई सेंधमारों की गैंग, रेकी कर कांट्रैक्टर के घर में लगाई सेंध