नागपुर पुलिस (फाइल फोटो)
Russian Nights Nagpur News: नागपुर महानगरपालिका (मनपा) के आगामी चुनावों के मद्देनजर और नये साल के जश्न के दौरान अपराध मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए नागपुर पुलिस ने रेव पार्टियों और विदेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ एक गहन अभियान चलाया।
नागपुर क्राइम ब्रांच ने शहर के बाहरी इलाकों में स्थित होटलों, रिजॉर्ट्स, पार्टी लॉन और फार्म हाउसों पर अचानक छापेमारी की। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ स्थानों पर ‘रशियन नाइट्स’ जैसे आयोजनों की आड़ में विदेशी नागरिकों की संलिप्तता वाली संदिग्ध गतिविधियां और देह व्यापार के गिरोह सक्रिय हो सकते हैं।
पुलिस की टीमों ने विशेष रूप से उन स्थानों को निशाना बनाया जहां अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के एकत्र होने की आशंका थी। इसका मुख्य उद्देश्य संगठित अपराध को रोकना और सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखना था।
नागपुर ग्रामीण पुलिस ने भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर 21 समर्पित टीमें तैनात की थीं। इन टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों के लाउंज, रिजॉर्ट्स और फार्महाउसों की बारीकी से जांच की ताकि किसी भी अनधिकृत कार्यक्रम को शुरू होने से पहले ही रोका जा सके। हालांकि इन छापों में कोई बड़ी गिरफ्तारी नहीं हुई लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण संभावित अवैध गतिविधियों और हुड़दंग पर सफलतापूर्वक लगाम लग गई।
यह भी पढ़ें – मनपा चुनाव: मोहन मते बनाम गिरीश पांडव, रोचक होगा दक्षिण का समीकरण, दक्षिण नागपुर में कांटे की टक्कर