कल से आरंभ होगा 10 दिवसीय गणेशोत्सव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: अकोला शहर तथा जिले में गणेशोत्सव की तैयारी जोरों पर शुरू है। गौरी पुत्र भगवान श्री गणेशजी का 10 दिवसीय उत्सव बुधवार से प्रारंभ हो रहा है। घरों में परिजन और सार्वजनिक मंडलों के कार्यकर्ता बाप्पा के स्वागत की तैयारियों तन, मन, धन से जुटे हुए है। घरों में अलग-अलग थीम पर झांकियां बनाई जा रही हैं, वहीं सार्वजनिक गणेश मंडलों में भी तैयारियां अंतिम चरणों में है। मूर्तिकार भी गणेश प्रतिमाओं को अंतिम आकार देने में जुटे हुए हैं। श्रीगणेश मूर्ति व श्री स्थापना के आकर्षक मंदिर की प्रतिकृतियों से बाजार सज गए है।
शहर तथा जिले में शुरू भारी बारिश के बावजूद लोगों में गणेशोत्सव का उत्साह कायम है। शहर में गणेशोत्सव की तैयारी जोरों पर शुरू है। शहर में पोले के दिन से लगातार रिमझिम बारिश शुरू थी। जिससे पिछले 2 दिनों से शहर में सूरज दिखाई नहीं दिया। लेकिन रविवार को बारिश ने थोड़ी विश्रांती ली और सूरज ने कुछ देर के लिए अपने दर्शन दिए है, लेकिन बादलों का डेरा कायम है। जिससे बारिश खुलने से शहर में कई इलाकों में गणेशोत्सव पर भगवान गणेश की मूर्तियों की दूकानें तथा स्टाल सज गए है। गणेशोत्सव पर्व नजदीक आने से श्री स्थापना के लिए सार्वजनिक पंडाल, घरों में आकर्षक सजावट शुरू की गई है। इस वर्ष बारिश के बावजूद गणेशोत्सव का लोगों में उत्साह कायम है।
गणेशोत्सव पर महानगर के प्रत्येक चौराहों, बाजारों में गणेश मूर्तियां व आकर्षक मंदिर की प्रतिकृतियां बिक्री के लिए उपलब्ध हुई है। चौपहिया वाहन, स्टाल व हाथगाडियों पर भी गणेश मूर्तियां बेची जा रही है। जिसमें मिट्टी से बनीं मूर्ति 500 रु। लेकर 2,000 रु। तक, प्लास्टर ऑफ पैरिस मिक्स से बनीं मूर्ति 251 रु। से लेकर 1,100 तक तथा प्लास्टर ऑफ पैरिस से बनीं व आकर्षक सजावट की गई मूर्ति 1,100 रु। से लेकर 11,000 रु। तक स्टाल पर उपलब्ध है।
इसी तरह से श्रीगणेश स्थापना के लिए मंदिर की आकर्षक प्रतिकृति 500 रु। से लेकर 8,000 रु। तक उपलब्ध है। गणेशोत्सव पर स्थानीय अकोला क्रिकेट क्लब के विशाल प्रांगण में गणेश मूर्ति बिक्री की कई दूकानें लगाई जा रही है। पूजन सामग्री दूकानों में ग्राहकों की भीड़ धीरे धीरे बढ़ रही है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक घरों में गणेशोत्सव मनाने के लिए कार्य शुरू किया गया है।
ये भी पढ़े: Yavatamal News: 8 जगह डकैती करने वाले 3 धराए, उधर महादेव मंदिर की दानपेटी फोड़कर रकम उड़ाई
इस त्यौहार में मोदक के साथ साथ विविध तरह की मिठाई भी बिक्री के लिए भी बनाई जा रही है। महानगर में सिंधी कैम्प, संत तुकाराम चौक, कौलखेड, पुराना इनकम टैक्स चौक, जठारपेठ, जयहिंद चौक, तापडिया नगर, राऊतवाडी, दुर्गा चौक, डाबकी रोड, ग्राम उमरी, ग्राम मलकापुर, शिवनी, ग्राम शिवर, ग्राम शिलोडा, गुलजारपुरा सहित विविध भागों में तथा बाजारों में गणेश मूर्तियों की बिक्री के साथ अन्य सामग्री की दूकानें चौपहिया वाहन, स्टाल व हाथगाड़ियों पर लगी है। सभी बाजारों में लगी दूकानें व हाथगाड़ियों पर गणेश मूर्तियां तथा पूजन सामग्री आदि की खरीदी करने के लिए नागरिकों द्वारा भीड़ की जा रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस वर्ष गणेशोत्सव मनाने के लिए उत्साह देखा जा रहा है।